Mirzapur Season 3: ‘मिर्जापुर 3’ रिलीज होते ही फैंस के बीच बज बन गया है। ‘मिर्जापुर’ न सिर्फ सबसे चर्चित बल्कि सबसे कंट्रोवर्शियल सीरीज में से एक है। ‘मिर्जापुर’ सीरीज के सभी किरदार बड़े ही दिलचस्प हैं, लेकिन बीना भाभी एक ऐसा करैक्टर हैं जो न तो दर्शकों को और न ही मिर्जापुर वासियों को समझ आ रहा है। वो हर सीजन में सभी के होश उड़ा देती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा कांड कर दिया है जिसे देखने के बाद दर्शकों की आंखें फटी रह गईं।
बीना भाभी ने पति के दुश्मन संग किया रोमांस
कालीन भैया की पत्नी उनसे गद्दारी कर रही हैं ये बात तो शुरू में ही समझ आ गई थी। लेकिन इस बार तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद ये कहावत सच होती दिख रही है कि घर का भेदी लंका ढाए। दरअसल, अब बीना भाभी अपने पति के दुश्मन यानी गुड्डू भैया के सामने न सिर्फ दोस्ती का हाथ बढ़ा रही हैं बल्कि उनके साथ रोमांस करती हुई भी नजर आ रही हैं। लेकिन इतिहास गवाह है जब-जब बीना भाभी किसी मर्द के करीब आई हैं उसकी बर्बादी ही हुई है।
ससुर और नौकर के साथ भी चला चक्कर
या तो वो जान से हाथ धो बैठा है या फिर उसकी सत्ता से हार हुई है। पहले कालीन भैया के साथ उनका रोमांस हुआ तो उन्होंने अपने पति को धोखा दे दिया और बीना भाभी का चक्कर उनके नौकर के साथ चला। दोनों परिवार वालों की नाक के नीचे संबंध बनाते रहे और इसी चक्कर में वो बेचारा नौकर अपनी जान से हाथ धो बैठा। इसके बाद बीना भाभी अपने ससुर के साथ भी सीरीज में कोजी होती नजर आईं। ससुर और बहू के इंटिमेट सीन ने लोगों का खूब ध्यान खींचा लेकिन इस दौरान बाउजी का भी कत्ल हो गया।
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 Trailer Release: खेल वही बस मोहरे बदल गए, वायलेंस बना मिर्जापुर की USP
क्या बीना भाभी का प्यार बनेगा गुड्डू भैया के लिए आफत?
वहीं, बीना भाभी के पति कालीन भैया भी कहीं के नहीं रहे। अब इस बार तो बीना भाभी का दिल गुड्डू भैया पर आया है और अब वो उन्हें किस भी करती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब बीना भाभी गुड्डू भैया के लिए मुसीबत न बन जाएं।