Mirzapur Movie Update: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। हर सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। कुछ महीने पहले मिर्जापुर के फिल्मी वर्जन की घोषणा हुई थी, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो चुकी है। फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग कन्फ्यूज हैं कि मिर्जापुर फिल्म प्रीक्वल है या नहीं। इस कन्फ्यूजन पर जब गुड्डू पंडित यानी अली फजल से पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं।
फिल्म की कहानी पर दिया अपडेट
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक्टर्स राउंडटेबल बातचीत के दौरान अली फजल ने फिल्म ‘मिर्जापुर’ से जुड़े कुछ खास अपडेट शेयर किए। फिल्म आ रही है तो वह कितने एक्साइटेड हैं, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हम बहुत एक्साइटेड हैं। यह ओ.जी. कास्ट है और हम टेबल के पीछे की तरफ जा रहे हैं।’ एक्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह समय पीछे ही तरफ है। इस वक्त पीछे की तरफ जाना चाहिए क्योंकि कुछ मृत लोग चल रहे हैं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या फिल्म होगी वेब सीरीज की प्रीक्वल
अली फजल की इस बात पर जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘मिर्जापुर’ फिल्म प्रीक्वल होगी? इसका जवाब देने से एक्टर बचते दिखे। उन्होंने कहा, ‘आपको पता चल जाएगा लेकिन हम इसे सिनेमाघरों में लाने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। पीकी ब्लाइंडर्स ने ऐसी ही किया था। यह कोई एक बार की या फिर कोई अजीबोगरीब फिल्म नहीं थी।’
यह भी पढ़ें: नशे में धुत Naezy का वीडियो वायरल, Bigg Boss फेम कंटेस्टेंट की शादी में हुए ट्रोल
कब रिलीज होगी फिल्म मिर्जापुर
बता दें कि ‘मिर्जापुर’ फिल्म को पुनीत कृष्णा बना रहे हैं, जबकि इसका डायरेक्शन गुरमीत सिंह कर रहे हैं। फिल्म को साल 2026 में रिलीज किया जाएगा। स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और अभिषेक बनर्जी नजर आएंगे। इस फिल्म की घोषण पिछले महीने अक्टूबर में की गई थी। फैंस भी ‘मिर्जापुर’ फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।