---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Aishwarya Rai संग काम कर चुका हीरो पेट भरने के लिए बना टैक्सी ड्राइवर, पाई-पाई को हुआ मोहताज!

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय संग काम कर चुका एक एक्टर अब पाई-पाई को मोहताज हो गया है। आखिर कौन है ये अभिनेता जिसे पेट भरने के लिए टैक्सी ड्राइवर तक बनना पड़ा, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 8, 2025 22:32
Aishwarya Rai Co-Actor became Backrupt
Aishwarya Rai Co-Actor became Backrupt

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कभी एक बड़ा नाम रहे मिर्जा अब्बास अली अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं, हालांकि इस बार वजह है उनका संघर्ष। कभी ऐश्वर्या राय, तब्बू और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ काम कर चुके इस एक्टर की जिंदगी ने ऐसा मोड़ लिया कि उन्हें पेट्रोल पंप पर काम करने और पेट भरने के लिए तरह-तरह के काम करने पड़ रहे हैं।

90 के दशक के पॉपुलर हीरो

90 के दशक के आखिर और साल 2000 के शुरुआती सालों में अब्बास की गिनती साउथ के सबसे हैंडसम और लोकप्रिय सितारों में होती थी। साल 1996 में आई सुपरहिट फिल्म ‘काधल देशम’ से उन्होंने डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ तब्बू और विनीत जैसे नामी चेहरे थे। इस फिल्म की सफलता ने अब्बास को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में उन्होंने लगातार हिट पर हिट दी और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

---विज्ञापन---

लगातार फ्लॉप होने लगीं फिल्में

हालांकि, वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता। साल 2006 के बाद अब्बास की फिल्में फ्लॉप होने लगीं और फिल्ममेकर्स ने उन्हें काम देना बंद कर दिया। इसी दौरान उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाने की कोशिश की और दुबई में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर डाला। लेकिन ये फैसला उनके लिए बेहद महंगा साबित हुआ। इन्वेस्टमेंट फेल हुआ, पैसा डूबा और कर्ज का बोझ चढ़ गया।

---विज्ञापन---

पैसे चुकाने के लिए उन्होंने प्रोड्यूसर्स से उधार लिया और फिल्मों में मुफ्त में छोटे-छोटे रोल करने लगे। एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें अपने सारे फ्लैट्स और जमीन तक बेचनी पड़ी। इस आर्थिक संकट से उबरने के लिए वो न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए।

टैक्सी ड्राइवर की भी नौकरी करनी पड़ी

ऑकलैंड में उन्होंने टैक्सी ड्राइवर से लेकर मैकेनिक, पेट्रोल पंप अटेंडेंट तक का काम किया। ‘द फेडरल’ के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि शुरुआत में ये सब करना आसान नहीं था लेकिन परिवार को संभालने और नई जिंदगी शुरू करने के लिए उन्होंने हर काम पूरे आत्मसम्मान से किया। घरों में इंसुलेशन का काम करने से लेकर कॉल सेंटर में क्वालिटी एनालिस्ट तक की जॉब उन्होंने की।

अब्बास का ये ट्रांसफॉर्मेशन जितना चौंकाने वाला है, उतना ही प्रेरणादायक भी। एक वक्त के स्टार ने जब हालात से हार मानने के बजाय मेहनत से लड़ाई लड़ी, तो ये साबित कर दिया कि असली हीरो वही होता है जो गिरकर भी फिर खड़ा हो।

बिग बॉस तमिल 7 में आए थे नजर

हाल ही में वो ‘बिग बॉस तमिल 7’ में नजर आए थे, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि वो एक बार फिर एक्टिंग में वापसी करना चाहते हैं। हालांकि फिलहाल उनके पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अब्बास की ये दूसरी पारी भी उतनी ही शानदार होगी जितनी उनकी पहली पारी थी।

यह भी पढ़ें: Salman की Sikandar देख रोने लगीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड Iulia Vantur, फिल्म पर कही बड़ी बात!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 08, 2025 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें