---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

स्कूल में हकलाने से हुए बुली, फिर जीती जानलेवा बीमारी से जंग…आज हैं 3000 करोड़ के मालिक

Meet War 2 lead actor Hrithik Roshan struggle journey: बॉलीवुड का बैकग्राउंड होते हुए भी यह बच्चा आम नहीं था। ठीक से बोल न पाने की वजह से स्कूल में लगातार बुली हुआ। छोटी उम्र में रीढ़ की हड्डी में इंजरी से दुखी रहा, लेकिन आज वही बच्चा बड़ा होकर मेहनत के दाम पर 3000 करोड़ का मालिक बन चुका है। उनकी नई फिल्म वार-2 आने को तैयार है। जानें, उसकी संघर्ष गाथा...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Aug 11, 2025 16:07

Meet War 2 Lead Actor Hrithik Roshan Struggle Journey: बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से जाने जाने वाले ऋतिक रोशन के लिए ये यह मुकाम पाना इतना आसान नहीं था। उनकी जिंदगी जितनी चमक धमक वाली लगती है ,असल में उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। उनका बचपन काफी मुश्किलों से घिरा रहा। उन्हें अपने स्कूल के दिनों में उनके हकलाने की वजह से बुली किया जाता था जिसकी वजह से उनमे कॉन्फिडेंस की भी कमी थी। हृथिक आज भी इन दिनों को एक बुरे सपने के तरह मानते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे ऋतिक ने खुद को इस इंडस्ट्री में कैसे साबित किया और आज उनके पास कितनी प्रॉपर्टीज हैं।

कैसे थे ऋतिक के स्कूल के दिन

ऋतिक रोशन का नाम आज दुनिया भर में मशहूर है आज उनके करोड़ो फैंस हैं जो उनकी एक झलक के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं। लेकिन आपको ये जान कर हैरानई होगी की बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने अपने स्कूलिंग के दिनों में कई परेशानियां झेली हैं। उनके हकलाने की वजह स्कूल के बचे उनका मजाक उड़ाया करते थे। इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की – स्कूल में, मैं हकलाने की इतनी बुरी आदत से घिरा था की बोल ही नहीं पाता था जिसकी वजह से मेरे न कोई दोस्त थे, न कोई गर्लफ्रेंड थी । मैं बहुत शर्मीला था और स्कूल से वापस आकर घंटो बस रोता रहता था। इसके अलावा डॉक्टरों ने मुझे बता दिया था कि मैं एक्टर नहीं बन सकता। मेरी रीढ़ की हड्डी में दिक्कत थी जिसकी वजह से डॉक्टरों ने ये कहा था कि ‘तुम डांस नहीं कर सकते”। इन सब के हृथिक ने ये मान लिया की वो अपना एक्टर बनने का सपना कभी पूरा नहीं कर पाएंगे

ये भी पढ़ेंWar 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो

---विज्ञापन---

कैसे बनाया फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम

आज ऋतिक बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं क्योंकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी कमजोरी पर मेहनत की और उसे अपनी ताकत बना लिया। धीरे-धीरे उन्होंने बोलने की दिक्कत पर काबू पाया और साल 2000 में आई फिल्म ‘Kaho Naa…Pyaar Hai’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ Ameesha Patel भी नजर आई। इस नई जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद हृथिक ने Jodha Akbar,Krrish 3,Bang Bang,Kaabil, Super 30 और War जैसी कईं हिट फिल्में दी है। हालाँकि, इन परेशानियों ने उनके जीवन को एक अलग मुकाम दिया है। ऋतिक ने कहा, “अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ, तो मैं भगवन का शुक्रिया अदा करता हुँ, क्योंकि इन दिक्कतों से उन्होंने मजबूत बनना सीखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज ऋतिक के पास करीब 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। मुंबई में उनका लग्जरी फ्लैट है, लोनावला में फार्महाउस है और देश-विदेश में कई प्रॉपर्टीज हैं।

ऋतिक की अपकमिंग फिल्म

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म War 2 का क्रेज फैंस में बना हुआ है। ये एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली हैं जिसमे उनके साथ कियारा अडवाणी और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। ये फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 2.24 करोड़ को पार कर गया है। अब आप इस फिल्म के लिए कितने एक्ससिटेड हैं जरूर बताइए

ये भी पढ़ेंBaaghi 4 Teaser Release: वायलेंस में ‘एनिमल’ की भी बाप है ‘बागी 4’, दहशत भर देंगे ये 5 सीन

First published on: Aug 11, 2025 02:30 PM

संबंधित खबरें