---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या मीना कुमारी को पीटते थे पति कमाल अमरोही? सौतेले बेटे से कैसे थे एक्ट्रेस के रिश्ते?

मीना कुमारी के तलाक की खबरें खूब सुर्खियों में रही हैं। अब उनके सौतेले बेटे ने अफवाहों का सच बताया है। साथ ही सौतेली मां संग अपने रिश्तों को लेकर भी काफी कुछ कहा है।

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 31, 2025 18:13
Meena Kumari
Meena Kumari file Photo

मीना कुमारी को सिनेमा में दिए उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। एक्ट्रेस की फिल्मों को जितनी पॉपुलैरिटी मिली है, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही सुर्खियों में रही। आज मीना कुमारी की डेथ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने उन्हें याद किया है। इस दौरान कई अनसुने किस्से सामने आए और कई सवालों के जवाब मिले हैं, जो आज तक फैंस जानना चाहते थे। ताजदार ने अपनी छोटी अम्मी यानी मीना कुमारी को लेकर क्या कहा? चलिए जानते हैं।

किसकी वजह से पूरी हुई फिल्म ‘पाकीजा’?

ताजदार अमरोही ने बताया कि उनकी छोटी अम्मी उनसे बिना किसी शर्त के प्यार करती थीं। उन्होंने ताजदार के कारण ही पति से मतभेद भूलकर फिल्म ‘पाकीजा’ पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया। ताजदार ने कहा कि लोगों को लगता है कि उनके पिता कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को तलाक दे दिया था। हालांकि, ये सच नहीं है। ताजदार ने साफ-साफ कहा कि उनका तलाक कभी हुआ ही नहीं था, ये तो सिर्फ अफवाहें थीं, जो उनके फैंस ने फैलाई थीं।

---विज्ञापन---

मीना कुमारी संग कमाल अमरोही के बर्ताव पर बड़ा खुलासा

ताजदार अमरोही ने रिवील किया कि एक वक्त था, जब मीना कुमारी और उनके पति कमाल अमरोही के बीच मतभेद हो गए थे। उस वक्त ये दोनों अलग रहते थे। कहा तो ये भी गया कि कमाल एक्ट्रेस को पीटते थे। अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए ताजदार ने कहा, ‘वो इतने दयालु थे कि एक मक्खी को भी नहीं मार सकते थे। मेरी पूरी जिंदगी में उन्होंने मुझे सिर्फ एक बार थप्पड़ मारा था, जब मैंने हमारे फैमिली कुक के साथ रुड बर्ताव किया था।’

सौतेली मां से मिलने से पहले डरे हुए थे ताजदार

ताजदार ने छोटी अम्मी से पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया है। उन्होंने कहा, ‘छोटी अम्मी जिंदगी में सिर्फ एक बार अमरोहा आई थीं। छोटी अम्मी से मुझे मिलवाने के लिए मेरी मां ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया था। उन्होंने मुझे मुंबई जाकर छोटी अम्मी से मिलने को कहा। अम्मी ने कभी भी पिता की दूसरी शादी पर नाराजगी नहीं जताई। वो कहती थीं दुल्हन वही जो पिया मन भाए। मैं सौतेली मां से मिलने से डरा हुआ था क्योंकि मैंने सौतेली मां के टॉर्चर की कहानियां सुनी हुई थीं। मैं अपनी मां का घर तोड़ने वाली से मिलने गया, लेकिन कुछ ही दिनों में छोटी अम्मी के साथ मेरा जिंदगी भर का रिश्ता बन गया।

---विज्ञापन---

कैसी रही थी ताजदार की सौतेली मां से पहली मुलाकात?

ताजदार ने बताया कि जब वो चाचा के साथ मुंबई पहुंचे तो उन्हें बैडरूम में ले जाया गया। वहां पिता के साथ एक महिला बैठी थी। ताजदार ने उसे तुरंत पहचान लिया। उन्होंने ताजदार को बिस्तर पर बुलाया और वो उन्हें देखने के लिए अपनी आंखें भी खोलने से डर रहे थे। जैसे ही ताजदार करीब पहुंचे तो सौतेली मां ने उनका सिर अपनी छाती से लगा लिया और ठुड्डी पकड़ ली। उन्होंने कहा, ‘मैं हूं तुम्हारी छोटी अम्मी’। किसी ने उन्हें इस नाम से बुलाने को नहीं कहा था। बस उसी पल वो ताजदार की प्यारी छोटी अम्मी बन गईं।

यह भी पढ़ें: भीड़ में बुरी तरह फंसे कार्तिक आर्यन, गंगटोक से वायरल हुआ वीडियो

4 दिन के लिए पर हमेशा के लिए रुक गए मुंबई

ताजदार ने उन्हें कहा, ‘छोटी अम्मी, आप तो जापानी गुड़िया हैं।’ वो तो सिर्फ 4 दिनों के लिए उनके साथ रहने आए थे, लेकिन जब ताजदार ने उन्हें कहा कि वो जा रहे हैं तो वो उन्हें घूरने लगीं और कहा, ‘क्या होगा अगर मैंने कहा कि मैं तुम्हें जाने नहीं दूंगी?’ इसके बाद ताजदार बोले, ‘मेरे कपड़े, किताबें, स्कूल का क्या होगा?’ मीना कुमारी ने तुरंत अपने पति को कहा कि ताजदार की किताबें और कपड़े ले आओ। फिर उन्होंने समझाया कि मुंबई एक बड़ा शहर है और हां कई बड़े स्कूल हैं। इसके बाद ताजदार के पिता ने उन्हें अपने साथ रख लिया।

First published on: Mar 31, 2025 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें