Masterchef India Season 9: टीवी का कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ अपने नए सीजन को लेकर वापस आ गया है. सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर टेलीकास्ट हुए इस शो में हर बार की तरह इस बार भी कुकिंग में लोग हाथ आजमाते नजर आएंगे. वहीं इस बार की थीम थोड़ा खास है. इसके साथ ही शो में 3 जज कंटेस्टेंट्स को गाइड करते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं. अपने फेवरेट कुकिंग शो को वापस टीवी पर देखकर फैंस के बीच भी अलग क्रेज बना हुआ है. चलिए आपको शो की थीम, जज और टाइमिंग के बारे में डिटेल में बताते हैं.
कौन-कौन हैं जज?
‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ का आगाज सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर हो चुका है. इस बार 3 ऐसे जज दिखाई दे रहे हैं, जो सालों से ऑडियंस को अपनी कुकिंग से एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. इस बार शो में रणवीर बरार, विकास खन्ना और कुणाल कपूर जज बने हुए हैं, जो देश के कोने-कोने से आए लोगों की कुकिंग स्किल्स को जज करते नजर आ रहे हैं. ये तीनों जज काफी सालों से इस कुकिंग शो में ऑडियंस का मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब से तगड़ी कमाई कर रही Archana Puran Singh, फिल्मों से भी बनाई दूरी
थीम में क्या खास?
इस बार शो की थीम भी काफी हटके है. ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ की थीम इस बार ‘भारत का गौरव’ है. शो में इस बार भारतीय खाने के बारे में ही ऑडियंस को देखने को मिलेगा. वहीं शो के कंटेस्टेंट्स अलग-अलग जगह से भारतीय खाने को पेश करते नजर आने वाले हैं. इस थीम से शो देखने वाली ऑडियंस को भी नए-नए भारतीय खाने के बारे में पता चलेगा. वहीं विदेशों में भी इस शो के जरिए हमारे भारतीय खाने को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Arjun Bijlani के ससुर की प्रेयर मीट में पहुंचे स्टार्स, मौनी रॉय से अंकिता लोखंडे तक ने दी श्रद्धांजलि
किस टाइम होगा टेलीकास्ट?
‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. वहीं टीवी के साथ-साथ आप इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकते हैं. बता दें ये शो पहले स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता था, लेकिन अब ये सोनी चैनल पर टेलीकास्ट हो रहा है. वहीं पिछले साल इस शो की जगह ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ आया था. इस शो में फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार जज बने थे. वहीं ये शो टीवी स्टार गौरव खन्ना ने जीता था.










