Jyoti Chandekar Passes Away: मराठी फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर मराठी अभिनेत्री ज्योति चांदेकर का निधन हो गया है। आज 16 अगस्त को शाम लगभग 4 बजे उनका निधन हो गया। उन्होंने 68 साल की उम्र में पुणे में आखिरी सांस ली है। ज्योति चांदेकर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्ट्रेस के फैंस और उनके चाहने वाले सभी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।
ज्योति चांदेकर को दी श्रद्धांजलि
ज्योति चांदेकर के निधन की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले तीन-चार दिनों से उनका पुणे में इलाज चल रहा था। स्टार प्रवाह चैनल ने ज्योति चांदेकर को श्रद्धांजलि दी है। चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर मराठी में एक कैप्शन के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि सबकी प्यारी पूर्णा दादी यानी दिग्गज अभिनेत्री ज्योति चांदेकर को भावभीनी श्रद्धांजलि।
12 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत
इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। इसके अलावा अगर ज्योति चंदेकर की बात करें तो ज्योति ने 12 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अपने पांच दशकों के करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा अवॉर्ड जीते हैं। उन्होंने ‘ढोलकी’, ‘पौलावत’, ‘सलाम’ और ‘संजपर्व’ जैसी कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
मां-बेटी को साथ मिला था अवॉर्ड
इसके अलावा उन्होंने ‘तू सौभाग्यवती हो’ और ‘छत्रीवाली’ जैसे धारावाहिकों में भी अहम किरदार निभाया है। इतना ही नहीं बल्कि साल 2015 में ज्योति चंदेकर को उनकी बेटी संग भी अवॉर्ड मिला था। बता दें कि फिल्म ‘टिचा उमबर्था’ में ज्योति चंदेकर ने अपनी बेटी तेजस्विनी पंडित की सास का किरदार निभाया था। दोनों को एक साथ जी गौरव अवार्ड मिला था। हालांकि, अब ज्योति चांदेकर इस दुनिया में नहीं रही हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के प्रीमियर से पहले पलटा खेल, घर में नहीं होगी जेल, मीडिया कब करेगी होम टूर?