Manisha Koirala 50 Flop Films: बॉलीवुड में कई टॉप एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया है और एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। हालांकि, उन एक्ट्रेसेस को इस मुकाम तक पहुंचे के लिए काफी कुछ झेलना भी पड़ा होगा। बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो अपनी पहली डेब्यू फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं, लेकिन इसके बाद उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि उनकी लगातार कई फिल्म फ्लॉप दी। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) हैं।
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) मूल रूप से नेपाल से हैं। एक्ट्रेस पावरफुल पॉलिटिकल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि, वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। इसी वजह से एक्ट्रेस नेपाल से भारत आईं। मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सौदागर’ से की थी। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को खूब पसंद किया गया था, जिससे एक्ट्रेस रातों-रात स्टार बन गई थीं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: इन पांच एक्ट्रेस के लिए बोल्डनेस बनी आफत, रेप और एसिड अटैक की मिल चुकी हैं धमकियां
ये फिल्म एक्ट्रेस के लिए साबित हुई मील का पत्थर
इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बन गई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस करीबन 6 फिल्मों में बैक-टू-बैक काम किया, लेकिन उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थीं। एक्ट्रेस ने साल 1993 से 1996 तक करीबन 11 फिल्मों में काम किया, जो सभी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद एक्ट्रेस के हाथ लगी ‘अग्नि परीक्षा’, जिसने एक बार फिर एक्ट्रेस के करियर को सहारा दिया। (Manisha Koirala 50 Flop Films)
50 फ्लॉप फिल्में देने के बाद चमकी एक्ट्रेस की किस्मत
ये फिल्म मनीषा कोइराला के आने वाले समय के लिए जबरदस्त साबित हुई थी। इस फिल्म से एक्ट्रेस के करियर को इंडस्ट्री में एक नई दिशा मिली। इस फिल्म में मनीषा के साथ जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर नजर आए थे, जो बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो, मनीषा कोइराला ने अपने दशकों लंबे करियर के दौरान 50 फ्लॉप फिल्में दी थी। बता दें कि मनीषा कोइराला जल्द ही दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाली हैं। (Bollywood 50 Flop Films)