1990s में ममता कुलकर्णी ने शानदार काम किया है. उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों संग पर्दे पर रोमांस किया. लेकिन जितने जल्दी उन्होंने इंडस्ट्री में शोहरत पाई उतने ही जल्दी वह इंडस्ट्री से गायब भी हो गईं. फिल्मों के साथ ही उनकी लाइफ काफी विवादों में रही है. उनका नाम अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़ा. रिलेशनशिप की काफी खबरें रहीं. फिर उनका नाम एक ड्रग केस से भी जुड़ा. इसके बाद वह कुछ समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं फिर एक दिन उनके साध्वी बनने की खबर सामने आई और सभी को हैरान कर दिया. कई सालों बाद अब वह भारत आईं तो विवादित बयानों से चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने दाऊद इब्राहिम के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी उम्मीद भी नहीं जा सकती है.
गुजरे जमाने में ममता कुलकर्णी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा रान के साथ जुड़ा था. दोनों को लेकर कथित संबंध की खबरें मीडिया में काफी रही थीं. साल 1998 में एक्ट्रेस के अफेयर की खबरें फैलने लगी थी, जिसके बाद ये मामल गरम हो गया था. ‘चाइना गेट’ के सेट पर हुई घटना और राजकुमार संतोषी के साथ मतभेद जैसे मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. वहां से दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में खूब रहीं. लेकिन, अब ममता की ओर से अंडरवर्ल्ड के साथ कथित रिलेशनशिप और दाऊद इब्राहिम के बारे में बात की गई है.
यह भी पढ़ें: ‘कैब ड्राइवर आ गया’, ऑस्ट्रेलिया में खुद पर हुए रेसिस्ट कमेंट पर बोले दिलजीत दोसांझ, कहा- ‘ट्रक ड्राइवर ना हो तो…’
दाऊद इब्राहिम पर बोलीं ममता कुलकर्णी
दरअसल, ममता कुलकर्णी हाल ही में छठ के मौके पर गोरखपुर पहुंची थीं. यहां उनके साथ किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. इस बीच उन्होंने कई सालों के बाद अंडरवर्ल्ड के बहुत बड़े डॉन का नाम भी लिया और उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम कोई आतंकवादी नहीं है. ममता ने दाऊद को लेकर आगे दावा किया कि उसका नाम बम ब्लास्ट जैसी किसी भी घटना में कभी नहीं आया है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने एक साजिश के तहत उसे बदनाम किया है. उन्होंने कहा कि किसी को आरोपी होने के लिए उस पर आरोप साबित होना चाहिए. ममता ने कहा कि प्रचार करने से कोई भी अपराध नहीं हो जाता है.
यह भी पढ़ें: पारस छाबड़ा को लगी बुरी नजर! शुभ काम होते ही हो गया अशुभ; सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
कथित रिलेशनशिप पर बोलीं ममता कुलकर्णी
इसके साथ ही ममता कुलकर्णी ने आगे दाऊद से अपने कथित रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका उससे दूर -दूर तक कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उसने कोई बम ब्लास्ट नहीं किया. देश में कोई एंटी नेशनल चीज नहीं थी, जिसके साथ उनका नाम जुड़ा है. ममता ने दावा किया कि उसने कभी भी बम ब्लास्ट नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि वह दाऊद से अपने जीवन में कभी नहीं मिली हैं.
एक्टिंग से संन्यास लेकर 25 साल बाद लौटीं
गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी ने एक्टिंग से संन्यास ले लिया था. वह आखिरी बार साल 2002 में आई फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बना ली थी. वह भारतीय सिनेमा का लोकप्रिय चेहरा रहीं. फिर 25 साल के बाद वह 2025 में भारत लौट आई थीं और यहां आकर उन्होंने अपना संन्यासी जीवन शुरू किया. एक्ट्रेस ने किन्नर अखाड़ा ज्वॉइन कर लिया.
यह भी पढ़ें: शाहरुख-गौरी की लव स्टोरी दिल्ली की गलियों से हुई शुरू, एक-दूजे को पाने के लिए बेले पापड़; फिर यूं हुई शादी










