---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘डायरेक्टर ने KISS…’, ‘बिग बॉस 19’ फेम मालती चाहर संग हुई थी घिनौनी हरकत; एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

Malti Chahar Casting Couch: 'बिग बॉस 19' फेम मालती चाहर एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में हुए कास्टिंग काउच पर बात की है. साथ ही बताया कि उनके साथ एक डायरेक्टर ने गंदी हरकत की थी. चलिए जानते हैं पूरा मामला...

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 18, 2025 10:24
Malti Chahar Casting Couch
मालती चाहर ने शेयर किया कास्टिंग काउच का किस्सा

Malti Chahar Casting Couch: ‘बिग बॉस 19’ के खत्म होने के बाद भी भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. शो में वाइल्डकार्ड एंट्री कर मालती चाहर ने ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. मालती आखिरी हफ्ते तक शो में बनी रही थीं. वहीं एक बार फिर मालती चर्चाओं में आ गई हैं. हाल ही में मालती ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इंडस्ट्री में वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. मालती ने अपने साथ ही घिनौनी हरकत को भी पब्लिक के साथ शेयर किया. चलिए आपको भी बताते हैं मालती ने क्या कुछ कहा?

डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत

मालती चाहर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपने शुरुआती फिल्मी करियर के बारे में बातें की. इस दौरान मालती का दुख छलक पड़ा. एक्ट्रेस ने बातचीत में बताया कि जब मैं इंडस्ट्री में नई थी तब मेरे पिता की उम्र के एक डायरेक्टर ने मुझे किस करने की कोशिश की थी. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैं एक प्रोजेक्ट के लिए उनसे अक्सर मिलती थीं, लेकिन जब प्रोजेक्ट खत्म हुआ तो मैंने उन्हें साइड हग किया और बदले में उस डायरेक्टर ने मुझे लिप किस करने की कोशिश की.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 को मिले टॉप 5 फाइनलिस्ट, शो के फिनाले से पहले बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट!

घटना से हैरान थीं एक्ट्रेस

‘बिग बॉस 19’ फेम एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं उस दौरान हैरान रह गई थी. मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरे साथ ये क्या हुआ. उस समय मैंने उन्हें वहीं रोक दिया था और उस दिन के बाद मैं उस डायरेक्टर से कभी नहीं मिली. वो उम्र में डायरेक्टर काफी बड़ा था और मैं उसे अपने पिता के समान मानती थी. उस एक घटना के बाद से मुझे सीख मिली कि किसी को बाप के समान नहीं मानना चाहिए. हमेशा सबसे बचकर रहना चाहिए. उस घटना से मैं बहुत परेशान हो गई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कर लेता तुमसे शादी…’ धोनी के चहेते खिलाड़ी की बहन पर आया किसका दिल?

कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं?

मालती चाहर ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर आगे बातचीत करते हुए कहा, ‘इंडस्ट्री में ये आम हो चुका है. अगर आप कॉम्प्रोमाइज नहीं करोगे तो लुक टेस्ट पास करने के बाद भी आपको रिप्लेस किया जाता है. मेरे साथ ऐसा कई बार हो चुका है. मेरे साथ कभी भी किसी ने हद पार नहीं की. लड़कियों के हाथ में बहुत कुछ होता है, आपको किसी के सामने कभी भी नहीं झुकना चाहिए.’ बता दें मालती चाहर ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई ‘जीनियस’ फिल्म से की थी.

First published on: Dec 18, 2025 10:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.