मलाइका अरोड़ा अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। कुछ दिनों पहले रूमर्स उड़ी थीं कि मलाइका अरोड़ा राहुल विजय नाम के शख्स को डेट कर रही हैं। हालांकि, अब मलाइका ने खुद ही राहुल से साथ फोटो शेयर कर दी है। साथ ही एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है। इसी के साथ अब मलाइका का ये पोस्ट चर्चा में आ गया है। साथ ही बातें हो रही हैं कि आखिर कौन हैं राहुल विजय? आइए जानते हैं इनके बारे में…
मलाइका ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि मलाइका ने राहुल के साथ कई फोटोज शेयर की हैं। साथ ही राहुल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे माई नंबर वन… messolllaaaa… लव यू टू मच @rahulvijay1988 और इसके साथ रेड हर्ट इमोजी।

Malaika Arora
कौन हैं राहुल विजय?
इसके अलावा अगर राहुल विजय की बात करें तो वो एक पॉपलुर फैशन स्टाइलिस्ट हैं। इसके अलावा राहुल क्रिएटिव सलाहकार भी हैं। साल 2011 में राहुल ने बतौर इंर्टन अपना करियर शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी शुरुआत हार्पर बाजार से की थी। बता दें कि इसके पहले भी कई बार राहुल और मलाइका साथ में नजर आ चुके हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
दिसंबर में भी वायरल हुई थी फोटो
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर महीने में मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में राहुल और मलाइका को देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस का ग्लैमर अलग ही लाइमलाइट चुरा रहा था। इसी कॉन्सर्ट से एक्ट्रेस की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वो राहुल विजय के साथ नजर आई थी। जैसे ही ये फोटो चर्चा में आई, तो दोनों के डेटिंद रूमर्स उड़ने लगे थे। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है और ये महज अफवाहें हैं।
यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai का नया फोटो पोस्ट आया, तमाम तलाक रुमर्स को झुठलाया