22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हमले में अधिकांश पीड़ित पर्यटक थे, जिनमें से कुछ अपनी हनीमून मना रहे थे और उन्हें गोली मारे जाने से पहले उनका धर्म पूछा गया था। इस हमले की निंदा केवल भारतीय सेलेब्रिटीज ने ही नहीं की, बल्कि कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और हमले की कड़ी निंदा की। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी इनमें से एक थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
माहिरा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में किया था पोस्ट
24 अप्रैल को रात 9 बजे के आसपास शाहरुख खान की फिल्म रईस की को-स्टार और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने फवाद खान और हानिया आमिर की तरह पहलगाम हमले पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “दुनिया के किसी भी हिस्से में, किसी भी रूप में हिंसा एक कायरता है। पहलगाम हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.. 💔 #pahalgamattack।” हालांकि, सुबह के समय उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया। यहाँ माहिरा की डिलीट की हुई इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट है, जो उन्होंने पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद लिया।
फवाद खान और हानिया आमिर ने भी किया था हमले की निंदा
फवाद खान, जिनकी बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल के लिए बायकॉट की मांग की जा रही है, उन्होंने भी इस हमले की निंदा की थी। उन्होंने लिखा था, “पहलगाम में हुए घृणित हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। हम इस घटना के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवारों के लिए ताकत और धैर्य की कामना करते हैं।” वहीं, एक्ट्रेस हानिया आमिर ने लिखा था, “कहीं भी होने वाली त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी होती है। मेरी संवेदनाएं उन निर्दोष लोगों के साथ हैं जो इस हमले से प्रभावित हुए हैं। जब निर्दोष जिंदगियां खोई जाती हैं तो दुख सिर्फ उनका नहीं, बल्कि हम सभी का होता है। हम सभी एक हैं और हमें हमेशा मानवता का चुनाव करना चाहिए।”
आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं शेयर करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों में फरहान सईद, मावरा होकैन और उसामा खान भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- भारत का सबसे महंगा एक्टर बना था एक कॉमेडियन,अमिताभ और सलमान को भी छोड़ दिया था पीछे