Mahieka Sharma, Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में ना आए, भला ऐसा कैसे हो सकता है? नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम एक्ट्रेस, मॉडल और फिटनेस कंटेंट क्रिएटर माहिका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. कुछ दिनों पहले दोनों ने कोजी फोटोज भी शेयर की थी और अब चर्चा हो रही है कि दोनों ने सीक्रेटली सगाई कर ली है.
माहिका शर्मा ने शेयर की फोटोज
दरअसल, माहिका शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं. इस बीच माहिका की रिंग फिंगर ने सबका ध्यान खींच लिया है. माहिका की रिंग फिंगर में एक रिंग नजर आ रही है, जिसके बाद लोगों ने कयास लगाए हैं कि क्या क्रिकेटर और मॉडल ने सीक्रेटली सगाई कर ली है?

क्या गुपचुप दोनों ने की सगाई?
सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि माहिका और हार्दिक ने गुपचुप सगाई कर ली है. हालांकि, इन रूमर्स पर हार्दिक और माहिका की ओर से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.

पहले भी शेयर की थी कोजी फोटोज
इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर कोजी फोटोज शेयर की थी, जिसके बाद इनके रिलेशन की रूमर्स को हवा मिली थी. अब इस रिंग के नजर आने के बाद दोनों फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. बता दें कि इसके पहले भी हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा गया था.
दोनों ने कंफर्म नहीं किया रिश्ता
नताशा से तलाक के बाद हार्दिक हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. वहीं, अगर माहिका की बात करें तो माहिका भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और वो हार्दिक के साथ पोस्ट शेयर करती रहती है. अब देखने वाली बात होगी कि अगर ये दोनों रिश्ते में हैं, तो इसे कब ऑफिशियल करते हैं? क्योंकि अभी तक दोनों ने कंफर्म नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का वो फ्लॉप स्टारकिड, जिसने एक ही फिल्म से डूबाए 350 करोड़, लगातार दी 4 फ्लॉप










