Happy Birthday Mahesh Babu: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटड फिल्म SSMB29 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एस.एस राजामौली की ये फिल्म मोटे बजट की फिल्म बताई जा रही है, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपये है। फिल्म को लेकर महेश बाबू के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। इस बीच हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं कि उन्होंने कब अपने करियर की शुरुआत की थी?
कब की थी करियर की शुरुआत?
महेश बाबू 9 अगस्त को अपना बर्थडे मनाने वाले हैं। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि महेश बाबू ने बेहद छोटी उम्र में एक्टिंग शुरू की थी। जी हां, महेश जब सिर्फ 4 साल के थे, तब उन्हें एक फिल्म में देखा गया था। हालांकि, इस फिल्म में महेश के ज्यादा सीन नहीं थे, लेकिन उन्होंने पहली बार चार साल की उम्र में काम शुरू किया था। दरअसल, हुआ ये था कि जब महेश बाबू सिर्फ चार साल के थे, तो वो तेलुगु फिल्म ‘नीदा’ के सेट का दौरा करने के लिए गए थे।
पॉपुलर होते गए महेश
इस दौरान फिल्म के निर्देशक दसारी नारायण राव ने बाबू के कुछ सीन शूट किए थे। फिल्म ‘नीदा’ में बाबू एक बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे और उन्होंने यही से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1983 में उन्होंने निर्देशक कोडी रामकृष्ण की रिक्वेस्ट पर ‘पोराटम’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक-एक करके फिल्म करते चले गए।
11 साल की उम्र कारनामा कर चुकी हैं महेश की बेटी
आज के समय में महेश बाबू, साउथ का बेहद पॉपुलर नाम हैं और उनकी बेहद तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। ना सिर्फ महेश बाबू बल्कि उनकी बेटी भी कम नहीं हैं। जी हां, महेश की बेटी ने भी छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। महेश बाबू की बेटी सितारा ने महज 11 साल की उम्र वो कारनामा कर दिखाया, जिसे करने के लिए स्टार्स को सालों लग जाते हैं।
पहली स्टारकिड हैं सितारा
बता दें कि 11 साल की उम्र में सितारा, टाइम्स स्क्वायर पर दिखने वाली पहली स्टारकिड बन गई हैं। जी हां, सितारा पहली स्टारकिड हैं जो टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर डेब्यू कर चुकी हैं। सितारा की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और उनके फैंस उन पर बेहद प्यार लुटाते हैं।
यह भी पढ़ें- Vedika Pinto कौन हैं? जो Nishaanchi में Aaishvary Thackeray संग निभा रही लीड रोल