---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Maharani 4 OTT Release: ‘कुर्सी का पेटी बांध लीजिए’, ‘महारानी-4’ में दिखेगा हुमा कुरैशी का तेवर, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

Maharani Season 4 OTT Release Date And Time: हुमा कुरैशी की हिट और पॉपुलर सीरीज 'महारानी' के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार था. अब वो इंतजार खत्म होने वाला है. इसमें एक्ट्रेस फिर से उसी तेवर में दिखाई देने वाली हैं. इसका ट्रेलर जारी किया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 10, 2025 11:26
Maharani, Maharani 4, Maharani Season 4, Maharani Season 4 OTT Release
Maharani Season 4 OTT Release: महारानी-4 ओटीटी रिलीज.

Maharani Season 4 OTT Release: सोनी लिव की हिट वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इसके तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही हिट रहे हैं. इसमें हुमा कुरैशी और सोहम शाह के अभिनय को काफी पसंद किया गया. अब बिहार की राजनीति पर आधारित इस सीरीज का चौथा सीजन भी जल्द ही आने वाला है, जिसका ऐलान कर दिया गया है. बिहार चुनाव 2025 के बीच एक बार फिर से हुमा कुरैशी का वही तेवर देखने के लिए मिलने वाला है. सीरीज के ट्रेलर के साथ ही इसकी ओटीटी रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में चलिए बताते हैं इसे आप कब घर बैठे देख पाएंगे.

वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का ट्रेलर मेकर्स ने ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है, जिसे रिलीज करने के साथ ही इसकी ओटीटी रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया है. इसकी रिलीज से पहले आपको ट्रेलर के बारे में बारे में बताते हैं. इसमें दिखाया गया है कि अब रानी भारती बिहार की सीमाओं के लिए दिल्ली की राजनीति में कदम रखती हैं. उनके इस कदम को देखकर लगता है कि इस बार कोई बड़ी चाल नहीं बल्कि रानी भारती ने बड़ी छलांग लगाई है. हुमा कुरैशी रानी के किरदार में खूब जंचती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं Nandish Sandhu की मंगेतर? जिनके साथ शादी करने जा रहे ‘उतरन’ फेम एक्टर

प्रधानमंत्री को चुनौती देंगी रानी भारती

ट्रेलर में देखने के लिए मिला है कि पूरे तेवर के साथ ही हुमा कहती हैं कि ‘प्रधानमंत्री जी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, रानी भारती दिल्ली आ रही हैं. सिंघासन खींच लेंगे आपका.’ उनके इस डायलॉग से एक बात तो साफ झलक रही है कि रानी भारती की लड़ाई केवल बिहार के विकास के लिए बिहार तक ही सीमित नहीं होने वाली है. इस बार दिल्ली तक कूच करने वाली हैं और प्रधानमंत्री की कुर्सी को चुनौती देते हुए दिखाई देने वाली हैं. ऐसे में ‘महारानी’ का नया सीजन 4 में राजनीति और कूटनीति दोनों ही देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है.

---विज्ञापन---

देखिए ‘महारानी-4’ का ट्रेलर

यह भी पढ़ें: ‘चांदनी’ से ‘उमराव जान’ तक, Rekha के वो 5 आइकॉनिक किरदार जो आज भी हैं सुपरहिट

ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी ‘महारानी 4’

‘महारानी 4’ के ट्रेलर को रिलीज करने के साथ ही मेकर्स शानदार कैप्शन भी लिखा, ‘शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई हैं. रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं.’ इसके साथ ही सीरीज की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. कैप्शन में जानकारी शेयर की गई है कि इसे 7 नवंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड ने की सगाई, 2 साल में ही टूटी थी पहली शादी, पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

First published on: Oct 10, 2025 11:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.