Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के पावन मौके पर आम श्रद्धालुओं से लेकर सेलिब्रिटीज तक प्रयागराज का रुख कर रहे हैं। अनुपम खेर, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा, राजकुमार राव समेत अब तक कई फिल्म स्टार्स महाकुंभ में पहुंचकर पावन स्नान कर चुके हैं। इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ भी प्रयागराज में पावन स्नान करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें सुपरस्टार संगम में स्नान करते हुए देखे जा सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी प्रयागराज में हैं और उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें में एक्ट्रेस भी संगम में पावन डुबकी लगाते दिखी हैं।
निरहुआ ने लगाई पावन डुबकी
सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं। इसके साथ में उन्होंने फैंस से कहा है, ‘चलो कुंभ चलें।’ पहले वीडियो में निरहुआ को पीली धोती और गमछा में देखा जा सकता है। वह संगम में डुबकी लगाते हुए और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में उन्हें एक कुर्सी पर बैठकर चाय पीते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में हुआ पहला एलिमिनेशन, नाम सुनकर लगेगा झटका!
आम्रपाली ने शेयर की तस्वीरें
दूसरी तरफ आम्रपाली दुबे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आम्रपाली को संगम में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों में आम्रपाली के साथ दो महिलाएं भी संगम में नजर आ रही हैं। आम्रपाली ने अपने हाथों से एक तस्वीर पकड़ी हुई है, जो किसी बुजुर्ग दंपति की है। एक्ट्रेस ने इस मौके पर लाइट पर्पल कलर की साड़ी पहन रखी है।
आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस प्रयागराज में बने प्राइवेट कैंप के अंदर बैठी हुई चिल करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कैंप के बाहर से भी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों के साथ में एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, ‘महाकुंभ 2025 हर हर गंगे। जय महाकाल।’
कई बार आ चुकी है डेटिंग की खबरें
जाहिर है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नाम एक-दूसरे के साथ हमेशा जुड़ता है। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में की हैं। इस जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। गॉसिप गलियारों में यहां तक चर्चा है कि आम्रपाली और निरहुआ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन दोनों खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं। अब महाकुंभ से दोनों ने अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।