Trending Movie on JioHotstar: साउथ फिल्में आजकल ऑडियंस की फेवरेट फिल्में बनी हुई हैं. इन फिल्मों को बॉलीवुड मूवीज से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आज हम आपको एक ऐसी लेटेस्ट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने थिएटर्स में खूब धमाल मचाया, अब ये ओटीटी पर आकर भी धमाल मचा रही है. इसमें फिल्म की हीरोइन खून पीकर लोगों की जान बचाती नजर आ रही हैं. हम बात कर रहे हैं साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की. इसमें कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में नजर आई हैं. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी ‘चंद्रा’ से शुरू होती है जो एक हत्यारे से लड़कर बच निकलती है और उसे बाद में कर्नाटक में बुलाया जाता है. कर्नाटक में आकर वो कई लोगों की जान बचाती है और इससे शहर में खबर फैल जाती है कि ‘चंद्रा’ एक क्रिमिनल है. इन घटनाओं के दौरान सनी नाम का लड़का चंद्रा के साथ हर पल खड़ा रहता है और वो चंद्रा की मदद भी करता है. बाद में सनी को पता चलता है कि चंद्रा कोई मामूली लड़की नहीं है बल्कि वो एक सुपरहीरोइन है. जिसकी कहानी किताबों में भी लोग पढ़ते हैं. चंद्रा का असली नाम भी नीली होता है.
यह भी पढ़ें: 2 अक्टूबर आते ही याद आ जाती है ये 2 घंटे 43 मिनट की थ्रिलर फिल्म, हर मोड़ पर ट्विस्ट देख घूमेगा दिमाग!
ट्विस्ट एंड टर्न्स
चंद्रा कर्नाटक में एक अंग तस्करी गिरोह से लोगों को बचाती है, जिससे पुलिस इंस्पेक्टर नचियप्पा उसके पीछे पड़ जाता है. लड़ाई में चंद्रा उसे काट लेती है, जिससे वो इंस्पेक्टर भी चंद्रा की तरह ही बन जाता है. लेकिन जहां चंद्रा अपनी पावर्स का इस्तेमाल लोगों की मदद करने में करती हैं, वहीं नचियप्पा अपनी पावर से लोगों को परेशान करने लगता है. क्लाइमेक्स काफी इंटरेस्टिंग है जिसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से Salakaar तक, JioHotstar पर ट्रेंड कर रहे ये 5 शोज
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्ट की बात करें तो कल्याणी प्रियदर्शन ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है. कल्याणी के साथ-साथ फिल्म में नस्लेन, सैंडी मास्टर, अरुण कुरियन और चंदू सलीम कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. कल्याणी प्रियदर्शन की इस फिल्म में दुलकर सलमान का भी कैमियो देखने को मिला. वहीं इस फिल्म को डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है.










