---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Housefull 3 की ये एक्ट्रेस अब कहां? कभी थी माल्या की ‘कैलेंडर गर्ल’, अब इंडस्ट्री से हुई दूर

Lisa Haydon Birthday: बॉलीवुड फिल्में हाउसफुल 3, क्वीन और ऐ दिल है मुश्किल जैसी कई फिल्मों में नजर आने के बाद एक्ट्रेस लीजा हेडन अब फिल्मों से गायब हो चुकी है। आइए जानते हैं कि अब वह कहां हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 17, 2025 09:25
Lisa Haydon Birthday
लीजा हेडन का आज जन्मदिन है। Photo Credit- Instagram

Lisa Haydon Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में कुछ समय के लिए ही सही लेकिन एक एक्ट्रेस का कैमियो था, जिसने अपने किरदार से उस फिल्म में एक जगह बना ली थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं लीजा हेडन की जिन्होंने इस फिल्म में विजयलक्ष्मी का किरदार प्ले किया था। आज लीजा हेडन का जन्मदिन है और वह 39 साल की हो चुकी हैं। वैसे तो लीजा की खूबसूरती से उनकी उम्र का पता लगाना बेहद मुश्किल है। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वह तीन बच्चों की मां हैं। आइए जानते हैं कि फिल्मों से दूर अब एक्ट्रेस कहां हैं?

2010 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

लीजा हेडन ने बॉलीवुड में साल 2010 में सोनम कपूर की फिल्म ‘आयशा’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें द शौकीन्स, ऐ दिल है मुश्किल, रास्कल्स और हाउसफुल 3 समेत करीब 8 फिल्मों में देखा गया। वैसे तो अपने फिल्मी करियर में लीजा हेडन ने सपोर्टिंग किरदार ही प्ले किए हैं लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने हमेशा फैंस का दिल जीता।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जब नताशा को भूल इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने हो गए वरुण धवन, बेहद दिलचस्प है किस्सा

विजय माल्या की रह चुकीं कैलेंडर गर्ल

लीजा हेडन ने इंडिया में ऐड के जरिए अपनी पहचान बनानी शुरू की थी। उन्हें हुंडई i20 कार के एक ऐड में देखा गया था। इससे पहले वह विदेश में स्ट्रेच मार्क क्रीम की ब्रांड एंबेसडर थीं। आपको बता दें कि लीजा हेडन साल 2011 में विजय माल्या की कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं। उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया था।

---विज्ञापन---

फिल्मों से बना ली दूरी

लीजा हेडन ने साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी कर ली थी। डीनो बिनाटोन के सीईओ हैं। दोनों ने थाईलैंड के अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। शादी के एक साल के अंदर ही लीजा हेडन ने 2017 में अपने पहले बेटे जैक का वेलकम किया। इसके बाद 2020 और 2021 में उन्होंने बेटे लियो और बेटी का वेलकम किया। तीन बच्चों की मां बनने के बाद लीजा हेडन ने फिल्मों से दूरी बना ली है। वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए लीजा हेडन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं।

First published on: Jun 17, 2025 09:24 AM

संबंधित खबरें