---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘आप चले जाओगे तो…’, कैंसर से जूझ रहीं Life in a Metro फेम एक्ट्रेस Nafisa Ali का छलका दर्द; दिया हेल्थ अपडेट

Nafisa Ali Health Update: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की एक्ट्रेस नफीसा अली ने सोशल मीडिया पर अपने कैंसर को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने इस जानलेवा बीमारी के बीच एक नई जर्नी शुरू की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 16, 2025 12:37
Nafisa Ali, Nafisa Ali Health Update, Nafisa Ali Cancer
कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट. (Photo Credit- Instagram)

Nafisa Ali Health Update: पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस नफीसा अली ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ फेम एक्ट्रेस नफीसा अली कैंसर से जूझ रही हैं. साल 2018 में नफीसा का कैंसर डिटेक्ट हुआ था. जांच के बाद एक्ट्रेस ने फौरन अपना इलाज शुरू करवा दिया था. हालांकि, एक बार फिर कैंसर ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बारे में खुलकर बात की है और फैंस को अपने ट्रीटमेंट से जुड़ी खास जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Best of Luck Nikki फेम एक्ट्रेस Sheena Bajaj बनीं मां, फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

---विज्ञापन---

कैंसर के बीच बच्चों ने पूछा मुश्किल सवाल

नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर लिखा है, ‘एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, जब आप चले जाओगे तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने उनसे कहा- एक-दूसरे की ओर मुड़ जाना. ये मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है- भाई-बहन जो सेम प्यार और मेमोरीज शेयर करते हैं. एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करना और याद रखना- आपका बॉन्ड जिंदगी में आने वाली किसी भी चीज से ज्यादा मजबूत है.’

यह भी पढ़ें: शादी, झगड़े और फिर आरोप लगाकर दिया तलाक; अब एक्स हसबैंड को ही डेट कर रही हैं टीवी की ये हसीना

नफीसा अली नहीं करवा सकतीं कैंसर की सर्जरी

इसके साथ ही एक्ट्रेस नफीसा अली ने अपने कैप्शन में ट्रीटमेंट को लेकर खास जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आज से उनकी जर्नी का नया चैप्टर शुरू हो रहा है. एक्ट्रेस ने बीते दिन अपना PET scan करवाया था. इसके बाद वो अपनी कीमोथेरेपी पर लौट चुकी हैं. नफीसा अली का कहना है कि वो कीमोथेरेपी इसलिए ले रही हैं क्योंकि उनकी सर्जरी पॉसिबल नहीं है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बताया है कि वो अपनी जिंदगी से प्यार करती हैं. अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फैंस भेज रहे एक्ट्रेस को प्यार

फैंस अब एक्ट्रेस के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. अब सभी ने नफीसा अली की इस मुश्किल जर्नी में उनकी स्पीडी रिकवरी की प्रार्थना की है. फैंस चाहते हैं कि नफीसा अली ठीक हो जाएं और लोगों को मोटीवेट करती रहें. वो जिस तरह से इस जानलेवा बीमारी से लड़ रही हैं और लोगों को यकीन दिला रही हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी से प्यार है, वो सभी को पसंद आ रहा है. आपको बता दें, नफीसा साल 1976 में मिस इंडिया बनी थीं. उन्होंने ‘जुनून’, ‘गुजारिश’, ‘यमला पगला दीवाना’, और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

First published on: Sep 16, 2025 12:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.