---विज्ञापन---

Liam Payne की मौत का असली सच आया सामने, सदमे से उबर नहीं पाई म्यूजिक इंडस्ट्री

Liam Payne: वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पेन की मौत के बाद से ही म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। फैंस और फैमिली से लेकर कोई भी लियाम की मौत पर भरोसा नहीं कर पा रहा है। वहीं, अब मामले में नया मोड़ सामने आया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 22, 2024 13:52
Share :
Liam Payne
Liam Payne

Liam Payne: वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पेन की 17 अक्टूबर को अर्जेंटीना के ब्यूनस आर्यस में कथित तौर पर होटल से गिरकर मौत हो गई थी। लियाम की मौत से उनके फैंस और फैमिली बेहद बुरी तरह से टूट गए हैं। सोशल मीडिया पर लियाम की बहन का बेहद इमोशनल पोस्ट भी सामने आया, जिसमें वो अपने भाई को खोने का गम बयां करती नजर आई। वहीं, अब इस केस में नया मोड़ आ गया है।

लियाम की बॉडी में ‘गुलाबी कोकीन’

दरअसल, हाल ही में टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लियाम पेन की बॉडी में ‘गुलाबी कोकीन’ था। रिपोर्ट में दावा किया गया कि लियाम की बॉडी में क्रैक कोकीन और अन्य कई ड्रग्स जैसी या दवाएं थी। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि सिंगर की बॉडी में पिंक कोकीन था, जो एक कॉकटेल जिसमें मेथामफेटामाइन, केटामाइन और एमडीएमए जैसी चीजे भी शामिल थी।

---विज्ञापन---

ड्रग्स का ओवरडोज

एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लियाम के कमरे में एक ‘इम्प्रोवाइज्ड एलुमिनियम पाइप’ भी पाया गया है। बता दें कि इस पाइप का इस्तेमाल ड्रग्स का सेवन करने के लिए किया जाता है। जानकारी मिली है कि लियाम ने ड्रग्स का इतना ओवरडोज लिया हुआ था कि जब उन्हें डॉक्टरों के पास ले जाया गया, तो मृत घोषित कर दिया गया।

बालकनी से गिरने से हुई मौत

पहले जो जानकारी मिली थी उसमें कहा गया था कि जब लियाम बालकनी से गिरे तो उस वक्त अकेले थे। फिर जानकारी आई कि लियाम के गिरने से पहले उनके कमरे से दो मिस्ट्रीवुमेन को निकलते देखा गया और अब कहा दा रहा है कि लियाम की बॉडी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स और कोकीन जैसी चीजें पाई गई हैं। गौरतलब है कि हाल ही में बालकनी से गिरने से लियाम पेन की बेहद छोटी उम्र में मौत हो गई।

गर्लफ्रेंड के साथ थे लियाम

अपनी मौत से पहले लियाम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे, लेकिन कुछ ही समय पहले उनकी गर्लफ्रेंड वहां से चली गई थी और लियाम अकेले रह गए थे। सोशल मीडिया पर लियाम की उनकी गर्लफ्रेंड संग कई पोस्ट भी नजर आई, जिसमें वो अपनी पार्टनर के संग क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए थे। सिंगर की अचानक हुई मौत से उनके परिवार का भी बेहद बुरा हाल है।

पुलिस कर रही आगे की जांच

हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस केस में अब तक कई नए मोड़ आए हैं और कई खुलासे भी हुई हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कोई और नई कहानी इस केस में सामने आएगी या फिर ये मामला यहीं शांत हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Netflix के शो में Shalini Passi कौन? पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय जिनके पति, चर्चा में कपल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 22, 2024 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें