---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एल्विश यादव-करण कुंद्रा कैसे बने Laughter Chefs 2 के विनर, स्कोरबोर्ड में किसे मिले कितने स्टार्स?

Laughter Chefs 2 Winner: कलर्स चैनल के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 के विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा बन गए हैं। अली गोनी-रीम शेख को पछाड़ दोनों ने शो की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 28, 2025 07:09

Laughter Chefs 2 Winner: कलर्स और जियो हॉटस्टार का कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 को एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने जीत लिया है। दोनों चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर शो के विनर बन गए हैं। बीते दिन शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें 7 जोड़ियों में से एक को ही विनर चुना गया। हालांकि शो में करण-एल्विश और रीम शेख-अली गोनी में कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं स्कोरबोर्ड में किस जोड़ी को कितने स्टार्स मिले वो भी जारी हो गया है। जहां एल्विश और करण ने 51 स्टार्स जीतकर अपनी जीत दर्ज कराई तो वहीं बाकी के कंटेस्टेंट्स को कितने स्टार्स मिले वो भी जानते हैं। आइए आपको भी बताते हैं शो में कौन सी जोड़ी किस नंबर पर रही?

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav की शादी की खबरों में कितनी सच्चाई? कहां और कैसे शुरू हुईं अटकलें?

---विज्ञापन---

क्या रहा कंटेस्टेंट्स का स्कोर?

स्कोरबोर्ड के हिसाब से देखा जाए तो एल्विश और करण 51 स्टार्स हासिल कर ये जीत दर्ज कराई। वहीं अली-रीम के 38, विक्की जैन-अंकिता लोखंडे के 21, निया शर्मा-सुदेश लहरी के 19, अभिषेक कुमार-समर्थ जुरैल के 18, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह के 14 और रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य के 13 स्टार्स दर्ज किए गए। बता दें पिछले सीजन में अली गोनी की जोड़ी राहुल वैद्य के साथ नजर आई थी और पहले सीजन के विनर भी ये दोनों ही बने थे।

अली-रीम को पछाड़ बने विनर

शो के विनर के नाम सोशल मीडिया पर पहले ही सामने आ गए थे। ऑडियंस करण और एल्विश को ही उनकी कुकिंग स्किल की वजह से विनर बता रही थीं। हालांकि ऑडियंस की प्रीडिक्शन सच हुई और करण-एल्विश ही विजेता के तौर पर सामने आए। वहीं पिछले सीजन के विनर रह चुके अली गोनी और उनकी पार्टनर रीम शेख इस सीजन के रनरअप रहे।

शो में कौन-कौन?

शो के बारे में बात करें तो इस शो में टीवी के जाने-माने सेलेब्स ने जोड़ियो में पार्टिसिपेट किया। यहां सेलेब्स जोड़ियों में ही कुकिंग के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाते नजर आए। शो में 14 सेलेब्स 7 जोड़ियों में नजर आए। इसमें रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य, निया शर्मा-सुदेश लहरी, अभिषेक कुमार-समर्थ जुरैल, विक्की जैन-अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, एल्विश यादव-करण कुंद्रा और अली गोनी-रीम शेख थे। वहीं शो को भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी होस्ट करते नजर आए।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav-Karan Kundrra बने Laughter Chefs 2 के विनर! ट्रॉफी थामे फोटो लीक

First published on: Jul 28, 2025 06:54 AM

संबंधित खबरें