---विज्ञापन---

Laughter Chef 2 में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे ये 10 स्टार्स, कहां देखें प्रीमियर?

Laughter Chefs Season 2 Premiere: बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' लौट आया है। इस शो का ग्रैंड प्रीमियर आज से हाेगा।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 25, 2025 10:55
Share :
laughter chefs 2 premiere today when and where to watch contestants list know here
Laughter Chefs Season 2 Premiere. File Photo

Laughter Chefs Season 2 Premiere: बिग बॉस 18 के खत्म होते ही भारती सिंह अपना शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ लेकर लौट आई हैं। पहले सीजन की अपार सफलता के बाद नया सीजन आज रात से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर दस्तक देने जा रहा है। इस सीजन में नए चेहरे शामिल हुए हैं, जो अपनी कुकिंग के साथ लाफ्टर का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। हालांकि भारती सिंह के साथ कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और सुदेश लहरी फिर से नजर आएंगे। शो पिछले काफी वक्त से चर्चा में बना हुआ था। आइए जानते हैं कि इस सीजन में कौन-कौन से नए चेहरे दिखाई देंगे?

कब और कहां शुरू होगा शो?

भारती सिंह का ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का प्रीमियर आज रात से कलर्स टीवी पर होने जा रहा है। इस शो को हर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। लाफ्टर शेफ 2 ‘बिग बॉस 18 वीकेंड का वार’ की जगह ले रहा है। ऐसे में जो दर्शक टीवी पर इसे नहीं देख सकते हैं, उनके लिए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef: Archana Gautam से हुई बड़ी चूक, डिश देखते ही क्यों भड़के शेफ रणबीर?

कौन-कौन होंगे शो का हिस्सा?

‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ को भारती सिंह होस्ट करेंगी जबकि सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह जज होंगे। कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह को छोड़कर इस बार नए चेहरे शो का हिस्सा बनेंगे। नए चेहरों में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अब्दु रोजिक, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा शामिल हैं।

बिग बॉस 18 के फिनाले में किया था प्रमोट

बता दें कि बिग बॉस 18 के फिनाले में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार और एल्विश यादव अपने नए शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा मन्नारा चोपड़ा भी फिनाले का हिस्सा बनी थीं। बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ को टक्कर देने के लिए 27 जनवरी से ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ भी दस्तक दे रहा है। शो में टीवी स्टार्स कुकिंग का टैलेंट दिखाते नजर आएंगे। फराह खान, शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार शो के जज होंगे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 25, 2025 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें