---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ ने रिलीज होते ही काटा गदर, क्लैश पर क्या बोले ‘सिकंदर’?

सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'L2 एम्पुरान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। आइए डालते हैं एक नजर...

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 27, 2025 11:25
l2 empuraan x review mohanlal  movie opening day collection salman khan on clash sikandar
Salman Khan And Mohanlal File Photo

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मच अवेटेड फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ आज 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले ही मलयालम फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया था। अब ओपनिंग डे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। ‘L2 एम्पुरान’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। इस बीच सलमान खान ने भी मोहनलाल की फिल्म के साथ ‘सिकंदर’ के क्लैश पर बात की है। ये जानने से पहले जानते हैं कि ‘L2 एम्पुरान’ पर पब्लिक की क्या राय है?

L2 एम्पुरान का एक्स रिव्यू

सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ को मुरली गोपी ने लिखा है, जो फिल्म लूसिफेर की अगली कड़ी है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं और उन्हीं ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। आज गुरुवार को रिलीज हुई ‘L2 एम्पुरान’ को देखने के बाद दर्शकों ने अपने रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘#एम्पुरान – पानी पाली! बिना किसी चीज के स्टाइल।’

---विज्ञापन---

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ब्लास्ट एंट्री।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘#L2E #Empuraan- एक घंटे बाद मोहनलाल की धमाकेदार एंट्री, जिसमें व्यावसायिक रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं। हॉलीवुड लेवल के सीन और स्टंट।’

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने बताया क्यों बंद हुई एटली की फिल्म? ‘टाइगर वर्सेस पठान’ पर दिया अपडेट

यहां देखें अन्य दर्शकों के रिएक्शन

क्लैश पर क्या बोले सलमान?

सलमान खान की मच अवेटेड ‘सिकंदर’ के रिलीज होने में सिर्फ तीन दिन बाकी रह गए हैं। इस बीच उन्होंने मोहनलाल की फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ के साथ अपनी फिल्म के क्लैश पर बात की। न्यूज 18 के साथ बातचीत में सलमान ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि पृथ्वीराज के डायरेक्शन में बनी L2 एम्पुरान काफी शानदार होगी। मुझे बतौर एक्टर मोहनलाल सर पसंद हैं। पृथ्वीराज उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। मुझे पता है कि ये फिल्म शानदार होने जा रही है।’ इस दौरान सलमान खान ने सनी देओल की ‘जाट’ को शुभकामनाएं दीं जो 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

First published on: Mar 27, 2025 11:25 AM

संबंधित खबरें