---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi X Review: फर्स्ट एपिसोड देखने के बाद X पर आई कमेंट्स की बाढ़, देखें रिएक्शन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi X Review: स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का फर्स्ट एपिसोड देखने के बाद लोगों के एक्स पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। यहां डालें एक नजर…

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 30, 2025 08:02
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का एक्स रिव्यू। Photo Credit- Social Media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 X Review: एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीजन के साथ स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर लौट आया है। शो का पहला एपिसोड बीती रात मंगलवार को 10.30 बजे टेलीकास्ट किया गया। इसने आते ही लोगों के बचपन की यादों को तरोताजा कर दिया है। स्मृति ईरानी के अलावा कुछ पुराने चेहरों की वापसी भी हुई है, जिन्होंने फिर से उन यादों को जिंदा कर दिया है, जो लोगों के दिलों में कहीं न कहीं दबी हुई थीं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का फर्स्ट एपिसोड देखने के बाद यूजर्स ने एक्स पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। आइए डालते हैं एक नजर…

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का फर्स्ट एपिसोड देख क्या बोले लोग?

---विज्ञापन---

गॉसिप टीवी ने स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के पहले एपिसोड को लेकर लोगों से उनके रिएक्शन जानने की कोशिश की थी। इस पर यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हितेन बेटा सेम एज लगी मां-बेटे की।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हितेन तेजवानी स्मृति ईरानी से भी बड़े लगे।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मिहिर के रूप में रोनित को ही लेना था और तुलसी के सामने मिहिर के रूप में अमर बहुत छोटे लग रहे हैं।’

चौथे यूजर ने लिखा, ‘बेहतरीन..पूरा एपिसोड मैं बस मुस्कुराता रहा क्योंकि ये बिल्कुल पुरानी यादों में ले जाता है यार..मिहिर तो उफ्फ उफ्फ उफ्फ.. तुलसी और मिहिर साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं..अब देखिए कहानी कैसे आगे बढ़ती है।’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘पहला एपिसोड देखा, करण-नंदिनी अब भी वैसे ही और कमाल के लग रहे हैं। करण और नंदिनी के साथ तुलसी की बॉन्डिंग भी अच्छी लगी। करण-नंदिनी की और कहानियां देखना चाहते हैं #हितेनतेजवाणी #गौरीप्रधान #क्योंइसाअसभीकाभीबहुति’

---विज्ञापन---

यहां देखें अन्य यूजर्स के रिएक्शन

यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में कौन है सबसे महंगा और सस्ता? चौंका देगी स्मृति ईरानी की फीस!

कितने होंगे एपिसोड?

इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में अमर उपाध्याय ने बताया है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक लिमिटेड सीरीज होने वाली है, जो करीब 10 से 12 महीने तक चल सकती है। वहीं इस बार की कहानी पुरानी और नई पीढ़ियों के बीच टकराव से मिलती-जुलती होगी। दूसरे सीजन में तुलसी वीरानी का अपडेट वर्जन दिखाई देगा।

First published on: Jul 30, 2025 08:02 AM

संबंधित खबरें