---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो की फिर से वापसी, तुलसी के रूप में लौटेंगी स्मृति ईरानी?

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की फिर से वापसी होने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो एक नए फ्लेवर के साथ फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने वाला है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 2, 2025 17:03
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

टीवी की दुनिया में अगर किसी शो ने इतिहास रचा है तो वो है एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’। अब इस शो के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर इस शो को नए अंदाज में वापस लाने की तैयारी कर रही हैं। खास बात ये है कि इस बार भी दर्शकों को अपने पसंदीदा किरदार – तुलसी विरानी और मिहिर विरानी को देखने का मौका मिलेगा।

क्या इस बार कुछ नया होगा?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो को फिनाइट सीरीज के रूप में लाया जाएगा। यानी कि ये अनिश्चित समय तक चलने वाला शो नहीं होगा, बल्कि इसके कुछ एपिसोड्स बनाए जाएंगे। ये सीरीज दर्शकों को एक नई कहानी और नया ट्विस्ट देने के लिए तैयार की जा रही है। हालांकि, कहानी में क्या बदलाव किए जाएंगे, ये अभी साफ नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Kuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi (@kyuki_saas_bhi_kabhi_bahu_thii)

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की वापसी

कई सालों बाद फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय को फिर से एक साथ स्क्रीन पर देख पाएंगे। खबरों के मुताबिक, स्मृति ईरानी अपने किरदार में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वहीं, अमर उपाध्याय ने हाल ही में अपने मौजूदा प्रोजेक्ट से जल्दी विदाई ली, ताकि वो इस शो की शूटिंग शुरू कर सकें।

पहला सीन होगा खास

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि शो के पहले सीन को उसी स्थान पर शूट किया जाएगा जहां ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला एपिसोड शूट हुआ था। इस सीन में तुलसी को एक बार फिर परिवार का स्वागत करते हुए दिखाया जाएगा। ये फैंस के लिए एक नॉस्टैल्जिक पल होगा, जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।

कब होगी आधिकारिक घोषणा?

ऐसा माना जा रहा है कि एकता कपूर इस शो की आधिकारिक घोषणा जून 2025 में करेंगी। हालांकि, अभी तक शो के दूसरे किरदारों और कहानी को लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविजन का एक ऐतिहासिक शो था, जो आठ साल तक चला और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इस शो ने हर घर में अपनी अलग पहचान बनाई थी और इसके किरदारों को आज भी याद किया जाता है।

कौन-कौन थे शो का हिस्सा?

इस शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय के अलावा मंदिरा बेदी, अपरा मेहता, जया भट्टाचार्य, विवान भटेना, रोनित रॉय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, आकाशदीप सहगल, अमित टंडन, तसनीम शेख और केतकी दवे जैसे कलाकारों ने काम किया था।

फैंस के लिए तोहफा

इस खबर से शो के फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वापसी को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ये शो फिर से उसी जादू को दोहराएगा।

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: फिनाले से पहले तेजस्वी से फराह खान ने मांगी माफी, जानें क्या थी वजह?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 02, 2025 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें