---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shraddha Arya के बाद इस एक्टर ने छोड़ा ‘कुंडली भाग्य’, नाम सुन लगेगा झटका!

Kundali Bhagya Actor Quit Show: टीवी शो कुंडली भाग्य के फैंस के लिए बुरी खबर है। श्रद्धा आर्या के बाद एक एक और अहम किरदार ने शो को अलविदा कह दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Nov 20, 2024 11:06
Kundali Bhagya Actor Quit Show
Kundali Bhagya Actor Quit Show.

Kundali Bhagya Actor Quit Show: एकता कपूर का टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ पिछले करीब 7 साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। एक वक्त था, जब इस शो के लोग दीवाने हुआ करते थे, हालांकि अब शो की TRP कुछ खास नहीं रह गई है। आलम यह है कि अब स्टार्स भी इस शो को गुड बाय करने लग गए हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने प्रेग्नेंसी के चलते शो को अलविदा कह दिया। अब खबर है कि शो के मुख्य किरदार ने इस शो को अलविदा कह दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि पारस कलनावत हैं।

पारस कलनावत ने शेयर की पोस्ट

‘अनुपमा’ फेम एक्टर पारस कलनावत लंबे वक्त से ‘कुंडली भाग्य’ में मुख्य किरदार निभा रहे थे। अब उन्होंने शो छोड़ने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। पारस ने दिल छू लेने वाली अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हर शुरुआत का एक अंत होता है और यही अंत एक नई शुरुआत होती है। शो को अलविदा कहना मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन मैं एक ऐसे शो को छोड़ रहा हूं जो मेरे दिल के सबसे करीब था। ऐसा शो जिसने मेरी लाइफ में एक जादू की तरह काम किया है। धन्यवाद।’

---विज्ञापन---

पारस कलनावत में अपनी पोस्ट में प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम, अपने को- एक्टर्स और क्रू मेंबर मेरी फैमिली की तरह हैं। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। मैं अपनी इंस्टा फैमिली और आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी इस जर्नी में मेरा साथ दे रहे हैं। आपके बिना मैं कुछ नहीं हूं। मुझे आपके प्यार और सपोर्ट की जरूरत है। अपनी जर्नी के एक नए सफर को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता। मेरा यकीन करिए कि यह सफर आपके दिमाग को हिला देगा। आपको प्यार। राजवीर लूथरा के रूप में अलविदा।’

यह भी पढ़ें: Shraddha Arya ने बच्चे के जन्म से पहले लिया शॉकिंग फैसला, सुन टूट जाएंगे फैंस के दिल

लीड रोल निभा रहे थे पारस

बता दें कि टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में कुछ साल का लीप आया था, जिसके बाद राजवीर लूथरा के किरदार के लिए मेकर्स ने पारस कलनावत को फाइनल किया था। उनके अलावा सना सैयद शो की फीमेल लीड बनी थीं। हालांकि प्रेग्नेंसी के चलते सना ने पहले ही शो छोड़ दिया था। वहीं अब शो की पुरानी फीमेल लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से इस शो को छोड़ चुकी हैं।

श्रद्धा आर्या ने भी छोड़ा शो

श्रद्धा ने बीते दिन ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने इस पोस्ट को करीब 25 बार लिखा और डिलीट किया है। कोई भी शब्द सही मायने में नहीं समझा सकते कि अभी मेरे दिल में क्या है।’ बता दें कि श्रद्धा ने प्रीता किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। यह मौका देने के लिए उन्होंने एकता कपूर को भी धन्यवाद दिया। दोनों के शो छोड़ने से फैंस भी दुखी हैं।

First published on: Nov 20, 2024 11:06 AM

संबंधित खबरें