---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘तेरे इश्क में’ के सेट से कृति सैनन ने शेयर की BTS तस्वीरें, टीम के लिए लिखा लंबा नोट

कृति सेनन ने आज अपने सोशल मीडिया पर फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग के दौरान की कुछ खास तस्वीरें यानी BTS Photos शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ कृति ने एक दिल से लिखा हुआ लंबा नोट भी पोस्ट किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 1, 2025 23:53
Photo Credit- News 24

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसकी जानकारी कुछ समय पहले ही धनुष ने दी थी। अब एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ BTS तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ कृति ने एक इमोशनल नोट लिखा और पूरी टीम को धन्यवाद कहा।

कृति सेनन का पोस्ट

कृति ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘और ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग खत्म हो गई!! आनंद राय स्टाइल के ड्रामा और इमोशन्स से भरी इस कहानी ने मुझे एक खूबसूरत अनुभव दिया। ये शेड्यूल फिजिकली और इमोशनली बहुत थका देने वाला था, लेकिन इसने मुझे वो यादें दीं जो हमेशा साथ रहेंगी।’

---विज्ञापन---

आनंद एल राय को कहा धन्यवाद

कृति ने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय के लिए खास शब्द लिखे। उन्होंने कहा, ‘आपने इस सफर में मेरा साथ दिया और मुझे अपना बेस्ट देने में मदद की और साथ ही अपने हाथों से इतना टेस्टी खाना भी खिलाया। आपके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास रहा।

धनुष के साथ काम का अनुभव

कृति ने अपने को-स्टार धनुष की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘धनुष, आप सबसे टैलेंटेड और समझदार एक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है। आपके साथ सीन करना हमेशा एक अच्छा अनुभव रहा। उम्मीद है कि हम आगे भी साथ काम करेंगे।’

हिमांशु शर्मा और टीम का आभार

कृति ने फिल्म के लेखक हिमांशु शर्मा को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उनकी स्क्रिप्ट ने इस कहानी को खास बनाया। साथ ही उन्होंने पूरी टीम और क्रू का भी दिल से आभार जताया और लिखा, ‘आप सभी ने बहुत मेहनत की, आप लोगों से प्यार है! अब मिलते हैं थिएटर में।’

फिल्म की डिटेल्स

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और इसका संगीत ए.आर. रहमान ने तैयार किया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार कर रहे हैं। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

ये भी पढ़ें- इस फिल्म से डेब्यू करेंगी विस्मया, मोहनलाल ने बेटी के लिए लिखी पोस्ट

First published on: Jul 01, 2025 11:53 PM

संबंधित खबरें