Kiara Advani Sidharth Malhotra: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को आज 2 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसा लगता है कि कल ही की बात है जब कियारा दुल्हन बनकर सामने आई थीं और उनकी एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आज तक लोग कियारा के ब्राइडल लुक को कॉपी कर रहे हैं और उनके और सिद्धार्थ की एंट्री वाले वीडियो को कॉपी कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक खास एनिवर्सरी पोस्ट शेयर किया है।
कितना बदल गया सिद्धार्थ और कियारा का रिश्ता?
कुछ ही देर पहले कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सिद्धार्थ के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखकर फैंस भी समझ जाएंगे कि कपल का रिश्ता 2 सालों में कितना बदल गया है। कियारा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो जल्द ही इंटरनेट पर वायरल होने वाला है। इस बात का दावा अभी से किया जा सकता है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाने वाला है और लोग इसे ट्रेंड बना देंगे और रिक्रिएट भी करेंगे।
एनिवर्सरी पर कियारा ने शेयर किया फनी वीडियो
दरअसल, इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने दिखाया है कि इस रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई और अब ये कैसे चल रहा है? इसके साथ ही कियारा ने लिखा, ‘हर चीज में मेरे पार्टनर को हैप्पी एनिवर्सरी। लव यू सिद्धार्थ मल्होत्रा।’ वीडियो की बात करें तो इसमें कियारा ने अपनी शादी की पॉपुलर एंट्री का सीन शेयर किया है, जहां वो डांस करती हुए आई थीं और सिद्धार्थ घड़ी में टाइम देखते हुए इशारा कर रहे थे। इसके बाद अगला सीन आता है जब सिद्धार्थ एक ट्रॉली पर खड़े हैं और कियारा ने उन्हें रस्सी से खींचते हुए अपने पास ला रही हैं। ये वीडियो बेहद फनी लग रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘Samay Raina ने गलत किया’; India’s Got Latent के बाद Comedian Ravi Gupta ने लगाए आरोप!
मस्ती करते दिखे सिद्धार्थ और कियारा
इस वीडियो को देखकर समझ आ रहा है कि इन दोनों के बीच कितना प्यार है और दोनों साथ में किस तरह मस्ती करते हैं। अब फैंस इस वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। वहीं, लोगों को सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिएक्शन का भी इंतजार हो रहा है। सिद्धार्थ ने अभी तक एनिवर्सरी पोस्ट भी शेयर नहीं किया है। फैंस को उम्मीद है कि एक्टर कुछ रोमांटिक पोस्ट ही शेयर करेंगे। इन दोनों की केमिस्ट्री वैसे ही फैंस को काफी पसंद आती है। वहीं, कियारा के पोस्ट ने एक बार फिर फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।