---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर की बहन हुई इमोशनल, कही दिल की बात, बोली- मेरा भाई मेरी प्रेरणा, लोगों को कद्र नहीं

Krishna Shroff On Tiger Shroff: 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। बीते दिन कंटेस्टेंट्स के चेहरे भी रिवील हो चुके हैं। इस बार शो में कृष्णा श्रॉफ भी हिस्सा ले रही हैं। फिल्मों का तो पता नहीं लेकिन शो में कृष्णा खतरों से खेलते हुए आपको जरूर दिखाई देंगी। इस बीच उन्होंने अपने भाई टाइगर श्रॉफ को लेकर बात की।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 19, 2024 20:10
Share :
Krishna Shroff Talk About Tiger Shroff Bollywood Journey.

Krishna Shroff On Tiger Shroff:खतरों के खिलाड़ी 14‘ के कंटेस्टेंट्स के नाम जब से रिवील हुए हैं, कृष्णा श्रॉफ लाइमलाइट में बनी हुई हैं। ऐसा पहली बार होगा जब दर्शक कृष्णा को पर्दे पर खतरों से खेलते हुए देखेंगे। जाहिर है कि उनके भाई टाइगर श्रॉफ 24 मई को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक दशक पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तब से अब तक टाइगर ने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हो पा रहा है, जिसके वो हकदार हैं। ऐसा मानना है टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ का। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा श्रॉफ ने अपने भाई टाइगर को लेकर बात की और कहा कि उनका भाई उनके लिए प्रेरणा है, लेकिन लोगों को उसके काम की कद्र नहीं है।

भाई टाइगर को अपनी प्रेरणा मानती हैं कृष्णा

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा श्रॉफ ने अपने भाई टाइगर श्रॉफ के बारे में कहा, ‘वो मेरी प्रेरणा हैं। उनके जैसा कोई नहीं हो सकता। मैं उनकी तरह बनने का सोचती हूं। मेरा भाई सबसे खास है। जिस तरह उसने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफल पहचान बनाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है। मैं जितनी भी तारीफ करूं उसकी शायद कम ही होगा। मैंने हमेशा उसके काम को सराहा है और मैं चाहती हूं कि लोग उसके काम को समझें और उसे प्यार दें।’

यह भी पढ़ें: TV की ‘छोटी सरदारनी’ को ये क्या हुआ? ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके यूजर्स, बोले- लगता कमजोरी आ गई…

मेरे भाई की मेहनत लोगों को नहीं दिखती

कृष्णा श्रॉफ ने आगे कहा, ‘मैंने खतरों के खिलाड़ी में आने के लिए बिल्कुल नहीं सोचा था। मेरे भाई और पापा ने मुझे हिम्मत दी। मैंने हाल ही में शो के लिए एक प्रोमो शूट किया था। उस वक्त मुझे अहसास हुआ कि ये सब कितना मुश्किल है।’ टाइगर पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा भाई जो भी करता है पूरे दिल से करता है। वो अपने हर एक्शन सीन के लिए कड़ी मेहनत करता है, लेकिन लोग उसकी मेहनत को समझते नहीं हैं। चाहें जो हो मैं अपने भाई की मेहनत को देखती और समझती हूं। वो मेरे लिए मेरे टीचर की तरह है।’

टाइगर ने हीरोपंती से की थी बॉलीवुड में एंट्री

बता दें कि टाइगर श्रॉफ की बॉलीवुड में शुरुआत अच्छी थी। उनकी फिल्म ‘हीरोपंती’ 24 मई, साल 2014 को रिलीज हुई थी। इसके बाद ‘बागी’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी कई फिल्मों में दिखे लेकिन पिछले कुछ साल में टाइगर की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी। इससे पहले ‘गणपत’ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये दोनों फिल्में कुछ खास हिट नहीं रहीं।

खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगे कृष्णा श्रॉफ

उधर, कृष्णा श्रॉफ ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरे बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। इसलिए मैं इस शो के जरिए खुद को लोगों के सामने लाना चाहती हूं जिससे उन्हें मेरे व्यक्तित्व के बारे में पता चल सके। अब तक लोग मुझे जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन के रूप में जानते हैं लेकिन अब मैं काफी एक्साइटेड हूं कि लोग मुझे मेरे नाम से जानेंगे। उन्हें पता चलेगा कि मैं कौन हूं।’ गौरतलब है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ बहुत जल्द कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

First published on: May 19, 2024 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें