---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या ‘खलनायक’ के सीक्वल में फिर दिखेगी माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी? डायरेक्टर सुभाष घई ने किया खुलासा

'खलनायक' फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने बताया है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया जा रहा है। इसमें नई कहानी देखने को मिलेगी, लेकिन पुरानी फिल्म की झलक भी दिखेगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 23, 2025 17:20

खलनायक एक मशहूर फिल्म है जिसमें माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थीं। अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। 1993 में आई यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी और इसके गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ को लेकर काफी विवाद हुआ था। फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने बताया है कि खलनायक 2 पर काम शुरू हो चुका है, और इस खबर से सोशल मीडिया पर फैंस काफी उत्साहित हैं।

सुभाष घई ने क्या कहा

लोग इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में नई कहानी और नए किरदार होंगे, लेकिन पहली फिल्म जैसा एहसास भी बना रहेगा। सीक्वल में नए कलाकार नजर आएंगे, और माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक खास रोल में दिखाई दे सकते हैं। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुभाष जी खलनायक का सीक्वल बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। कहानी नई होगी, लेकिन उसमें पुरानी फिल्म की झलक भी नजर आएगी।

---विज्ञापन---

सुभाष घई ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, “मैं बल्लू बलराम के किरदार के लिए कोई नया एक्टर नहीं ढूंढ रहा हूँ। मैं एक नए किरदार के लिए किसी युवा एक्टर की तलाश में हूँ जो 55 साल के बल्लू बलराम से टकराएगा। बल्लू का किरदार अब भी संजय दत्त ही निभाएंगे। ये कुछ वैसा ही होगा जैसे गॉडफादर 2 में अल पैचीनो ने किया था, जबकि गॉडफादर1 में मार्लन ब्रैंडो थे।”

इसके साथ ही सुभाष घई रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे सितारों को भी इस फिल्म में लेने की सोच रहे हैं। साथ ही साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और यश को भी इस फिल्म के लिए देखा जा रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि “सुभाष घई ऐसे एक्टर्स को लेना चाहते हैं जो बल्लू बलराम के किरदार की विरासत को आगे ले जा सकें। वह सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहना चाहते और साउथ इंडस्ट्री के बड़े नामों पर भी नजर रखे हुए हैं।”

---विज्ञापन---

‘खलनायक’ की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक क्रिमिनल बल्लू बलराम को पकड़ने के लिए डांसर बनकर उसका पीछा करती है ताकि वह अपने पुलिस अफसर बॉयफ्रेंड की मदद कर सके। माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने पिछले साल इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर इसका जश्न मनाया था। अब जब फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और कास्टिंग चल रही है, तो खलनायक 2 एक नया और दिलचस्प चैप्टर बनने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf भले की कर रही बोर, फिर भी फिल्म ने दिया खास मैसेज, आपने नोटिस किया क्या?

First published on: May 23, 2025 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें