Junior Contestants Viral From KBC: टीवी रियलिटी शो ‘केबीसी’ का सीजन 17 काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही के एपिसोड में इशित भट्ट नाम का बच्चा हॉट सीट पर पहुंचा था. शो से इसने जीरो प्राइज मनी के साथ घर वापसी की. इसकी वजह थी कि उसका ओवरकॉन्फिडेंट उसे ले डूबा. इसके साथ ही बिग बी अमिताभ बच्चन के सामने उसका व्यवहार ऐसा रहा, जिसकी वजह से लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन, ये कोई पहला मौका नहीं है जब ‘केबीसी’ से कोई बच्चा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले भी कई मौके रहे, जब कुछ जूनियर्स चर्चा में आए. इसमें एक तो अब आईपीएस अफसर भी बन चुका है. चलिए बताते हैं उनके बारे में.
इशित भट्ट
इशित भट्ट 5वीं क्लास के हैं. वह गुजरात से ताल्लुक रखते हैं. वह ‘केबीसी 17’ में दो वजहों से चर्चा में रहे. पहला तो उनका बिहेवियर और दूसरा ओवरकॉन्फिडेंट की वजह से जीरो प्राइज मनी के साथ घर लौटना. अब वह पिछले कुछ दिनों से अपने बिहेवियर की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘शादी का खर्चा बचाने में सफल रहे’, काजल राघवानी ने शादीशुदा भोजपुरी स्टार कल्लू से रचाया ब्याह?
इशिता गुप्ता
कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाली इशिता गुप्ता ‘केबीसी’ के 16वें सीजन में नजर आई थीं. वह सातवीं क्लास की छात्रा थीं. जूनियर एपिसोड में वह तब चर्चा में आईं जब उन्होंने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई और इस दौरान बिग बी से कहा था कि अपनी पॉकेट मनी बचाती हैं ताकि स्किन केयर प्रोडक्शन खरीद सकें. शो में वह एक करोड़ के सवाल से चूक गई थीं. वह टाइटैनिक से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं.
यह भी पढ़ें: ‘बच्चे को निशाना बना रहे…’, KBC 17 में अमिताभ बच्चन संग बदतमीजी करने वाले इशित भट्ट के सपोर्ट में उतरीं सिंगर
पूर्व भट्टाचार्य
कोलकाता के पूर्व भट्टाचार्य ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का हिस्सा रहे थे. वह इस शो में तब चर्चा में आए थे. जब उन्होंने बिग बी को सबके सामने भूत बता दिया था. शो के दौरान अभिनेता ने उनसे सवाल किया था कि क्या उन्होंने भूत देखा है? तो इस पर पूर्व ने जवाब में हामी भरते हुए उन्हें बताया था.
मयंक
‘केबीसी 15’ के जूनियर्स वीक का हिस्सा रहा बच्चा मयंक ने एक करोड़ जीतकर इतिहास ही रच दिया था. वह सबसे कम उम्र में इस राशि को जीतने वाला बच्चा था. मयंक हरियाणा के महेंद्रगढ़ से ताल्लुक रखता है. शो में इसकी गेम की लोगों ने काफी तारीफ की थी.
यह भी पढ़ें: KBC 17: क्या आप जानते हैं ‘रामायण’ से जुड़े इस सवाल का जवाब? गलत आंसर देकर जीरो प्राइज मनी के साथ घर लौटा कंटेस्टेंट
रवि मोहन सैनी
रवि मोहन सैनी ‘केबीसी’ में साल 2001 में शिरकत की थी. वह उस समय 10वीं क्लास में थे. उन्होंने उस समय इतिहास ही रच दिया था. रवि ने 15 सवालों के जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीते थे. उनके साथ दिलचस्प बात ये रही थी कि उन्होंने पहले ही सवाल पर ऑडियंस पोल लाइफलाइन ली थी. रवि सैनी ने इस शो को जीतने के बाद जयपुर के गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS किया. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया और देशभर में 461वीं रैंक हासिल की. अब वह IPS अफसर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 17: ‘मुझे रूल्स बताने मत बैठो…’, जीरो प्राइज मनी के साथ शो से बाहर कंटेस्टेंट, ओवरकॉन्फिडेंट ले डूबा