---विज्ञापन---

KBC 16 में 25 लाख का सवाल का जवाब जानते हैं क्या? छत्तीसगढ़ के निशांत ने जीते 25 लाख

KBC 16: बीते दिन अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में छत्तीसगढ़ के निशांत जैसवाल आए जिन्होंने 25 लाख तो जीत लिए हैं, अब बारी है 50 लाख के प्रश्न की। क्या वो जीत पाएंगे 50 लाख...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 19, 2024 09:04
Share :
kbc 16

KBC 16: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) इन दिनों छाया हुआ है। इस शो को टीवी पर आते हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। बीते दिन के एपिसोड में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से निशांत जायसवाल हॉटसीट पर बैठे उन्होंने अपने ज्ञान का अदभुत परिचय दिया और अच्छा गेम खेला। बीते दिन ही वो 2 लाइफलाइन की मदद से 25 लाख जीत गए लेकिन अब सवाल बड़ा है जो 50 लाख के लिए खड़ा है। प्रश्न आने से पहले ही टाइम खत्म हो गया और हूटर बज गया।  आइए जानते हैं कि वो कौन सा सवाल है जिसका जवाब देकर निशांत 25 लाख जीते।

इस कठीन प्रश्न का जवाब दे बने 25 लाख के विनर

छत्तीसगढ़ के निशांत ने अपने ज्ञान का परिचय देते हुए अच्छा गेम खेला। उन्होंने इस कठीन सवाल का जवाब दे 25 लाख जीत लिए। हम आपके लिए उस सवाल को लेकर आ रहे हैं ताकी जो इसका उत्तर नहीं जानते उनकी भी नॉलेज बढ़ जाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कंगुआ’ ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की छुट्टी, ‘मंजुलिका’ ने चटाई ‘बाजीराव’ को धूल, जानें कमाई में कौन आगे?

प्रश्न: इनमें से कौन सा शहर शूरसेन महाजनपद की राजधानी था?

ऑप्शन
A. मथुरा
B. तक्षशिला
C. विराट नगर
D. श्रावस्ती

---विज्ञापन---

KBC 16

उत्तर: हालांकि प्रश्न कुछ कठिन था लेकिन निशांत का ज्ञान भी कुछ कम नहीं है। उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन की मदद से फट से इसका जवाब दे दिया था। सही उत्तर है ऑप्शन A. मथुरा।

मां के झुमके गिरवी रख की पढ़ाई

वो कहते हैं न कि जिसे आगे बढ़ने की चाह हो वो किसी भी विपरीत परिस्थिति में नहीं रुक सकता। ऐसा ही कुछ निशांत के साथ हुआ जी हां उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता अनपढ़ थे, लेकिन उन्हें पढ़ाई का महत्व पता था। ऐसे में उन्होंने मुझे पढ़ाया और मां के झुमके गिरवी रख मेरी आगे की पढ़ाई जारी रखी।

UPSC की तैयारी कर रहे हैं निशांत

निशांत अपने परिवार में पहले ऐसे लड़के हैं जो सरकारी नौकरी पर आसीन हैं। इसके साथ ही वो UPSC की तैयारी भी कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि वो अपने परिवार का नाम रोशन करें। वहीं उनकी मां ने भी बताया कि उनका बेटा बहुत अच्छा और बुद्धिमान है। सेट पर निशांत की शादी की बात भी हुई जहां पर उनकी मां ने बताया कि उनका बेटा उनकी पसंद की लड़की से ही शादी करेगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सस्ती मार्केट से कपड़े पहने,मिस यूनिवर्स कहलाईं, बिन शादी बनीं दो बेटियों की मां

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 19, 2024 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें