---विज्ञापन---

KBC 16 Junior का पहला करोड़पति बनेगा ये बच्चा? 50 लाख तो जीत चुके

KBC 16 Junior: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 जूनियर में अब शो को पहला ऐसा कंटेस्टेंट मिल गया है जो 50 लाख जीत गया है। अब वो एक करोड़ के सवाल पर है तो देखने वाली बात है कि वो शो के पहले करोड़पति बनेंगे या नहीं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 12, 2024 09:26
Share :
kbc 16 junior

KBC 16 Junior: ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ (Kaun Banega Crorepati Season 16) में तो एक नहीं बल्कि ज्यादा कंटेस्टेंट करोड़पति बन अपने घर को लौटे। लेकिन अब शुरू हो गया है केबीसी 16 जूनियर (KBC 16 Junior), जिसमें छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं और अपने ज्ञान का परिचय दे रहे हैं। अब तक आए बच्चों में से कोई भी करोड़पति तो नहीं बना है, लेकिन बीते दिन के एपिसोड के बीच में एक प्रोमो दिखाया गया जिसमें एक कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल पर पहुंच जाता है। वहीं एक और बच्चा है जो 50 लाख तक के सवाल पर पहुंच गया है। हालांकि सस्पेंस बरकरार है कि इनमें से कोई केबीसी 16 जूनियर का पहला करोड़पति बन पाएगा या नहीं।

केबीसी 16 जूनियर में इस बच्चे ने जीते 50 लाख (KBC 16 Junior first crorepati)

केबीसी 16 जूनियर में अब तक कई सारे बच्चे आए हैं, लेकिन उनमें से कोई भी 50 लाख रुपये जीत नहीं पाया है। अब बीते दिन के एपिसोड में आए दिल्ली के युवान मिनोचा ने 12 लाख 50 हजार जीते (KBC Junior contestant won 50 lakhs)। तो महाराष्ट्र के उत्कर्ष हॉट सीट पर बैठे हैं। वहीं बीते दिन शो के बीच में एक प्रोमो भी दिखाया जिसमें दिखाया गया कि एक बच्चा 50 लाख रुपये जीत जाता है। अमिताभ बच्चन ये भी कहते हैं कि आप केबीसी 16 जूनियर के पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो 50 लाख रुपये जीते हैं।

---विज्ञापन---

KBC 16 Junior

यह भी पढ़ें: ऐसा विलेन जिसके आगे फीके थे सुपरस्टार, जिसने मौत को देखा करीब से, मोटापे ने किया करियर बर्बाद

---विज्ञापन---

क्या बनगें सीजन 16 के पहले करोड़पति?  (KBC 16 Junior 1 crore question)

केबीसी 16 जूनियर (Amitabh Bachchan KBC 16 Junior) में बीते दिन शो के बीच में दिखाए गए प्रोमो में कंटेस्टेंट जिसका नाम अभी पता नहीं है ने 50 लाख जीत लिए ये तो कंफर्म हो गया है। अब वो एक करोड़ के सवाल पर आ गए हैं। देखने वाली बात ये होगी कि वो कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाएंगे या नहीं जिस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।

KBC 16 Junior

दिल की बात करने पर इस कंटेस्टेंट को आई शर्म

केबीसी 16 जूनियर में एक नया खेल खुला है। जिसमें हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट का भेजा स्कैन किया जाता है। वहीं स्कैन किए गए माइंड में से कुछ फाइल निकलती हैं। पहले 50 लाख जीतने वाले कंटेस्टेंट के माइंड से भी कुछ फाइल निकली जिसमें उनके दिल से जुड़ी फाइल सामने आई। अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस फाइल को खोलते हैं तो इस पर वो बोले नहीं, नहीं सामने पापा मम्मी बैठे हैं, इसे अभी नहीं खोलना और ये कहते हुए वो शर्म से (KBC Junior contestant shy moment) लाल हो गए।

यह भी पढ़ें: KBC 16 Junior: 25 लाख जीतने से क्यों चूका 10 साल का युवान? क्या था सवाल का जवाब

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 12, 2024 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें