---विज्ञापन---

शिवराज चौहान को लेकर विवादों में आया Amitabh Bachchan का KBC 15, जानें क्यों चैनल को देनी पड़ी सफाई?

Amitabh Bachchan KBC 15: हाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर अमिताभ बच्चन का क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पित 15' विवादों में आ गया है। शो का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 10, 2023 13:52
Share :
Amitabh Bachchan KBC 15
Amitabh Bachchan KBC 15

Amitabh Bachchan KBC 15: इन दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का रियलिटि क्वीज शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हर दिन लोग आते हैं, हॉट सीट पर बैठते हैं और लाखों-करोड़ो रुपये जीत कर जाते हैं। इसी बीच शो का नाम एक बड़े विवाद में सामने आ रहा है, जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से जुड़ा है। दरअसल, शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें के बाद शो की काफी आलोचना हुई और चैनल को सफाई तक देनी पड़ी।

हाल के एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 15) के सामने हॉट सीट पर एक कंटेस्टेंट बैठे नजर आ रहे हैं, जिनसे बिग बी एक सवाल करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि अमिताभ कंटेस्टेंट से शिवराज सिंह चौहान से जुड़ा सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर शो को और अमिताभ बच्चन को आलोचना का समना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Imlie 11th October 2023 Written Update: पानी की टंकी में रखे ‘इमली’ के पैसों को आखिर किसने चुराया? पंचायत कर पाएगी इंसाफ!

 

क्या था KBC 15 का एडिट सवाल?

वीडियो में बिग बी जो सवाल पूछ रहे हैं वो है इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है? जिसके ऑप्शन थे – A). मनोहर लाल खट्‌टर, B). शिवराज सिंह चौहान, C). योगी आदित्यनाथ, D). भूपेंद्र पटेल। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट B). शिवराज सिंह चौहान ऑप्शन को चुनता है। वीडियो वायरल होने के बाद चैनल और शो के मेकर्स का साफ कहना है कि इस सवाल का एडिट किया गया है।

क्या था सही सवाल?

वीडियो में जिस सवाल का एडिट किया गया है उसकी जगह सही सवाल था ‘इनमें से कौन सी फिल्म खिलाड़ी की नहीं है?’ जिसके ऑप्शन थे – A). साइन, B). पीकू, C). भाग मिल्खा भाग D). शाबाश मीठू। वहीं, फिल्म के मेकर्स का कहना है कि इस सवाल को एडिट कर सोशल मीडिया पर शो के साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है।

चैनल को देनी पड़ी सफाई

वहीं, चैनल की ओर से इस एडिट वीडियो को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया गया है, जिसमें चैनल ने अपनी सफाई देते हुए लिखा कि ‘हमारी संझान में ‘कौन बनेगा करोड़पती’ का एक वीडियो आया है, जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन की आवाज को बदलकर गलत सवाल पूछा गया है। हमारे लिए शो की इंटिग्रिटी और व्यूअर्स का भरोसा सबसे ज्यादा जरूरी है। इस मैटर को हम साइबर सेल के पास लेकर जाएंगे। हम ऐसी गलत जानकारी का खंडन करते हैं और ऑडियंस से गुजारिश करते हैं कि वे ऐसे किसी भी कंटेंट जो वेरिफाइड नहीं है। उसे देखने से बचें’।

 

First published on: Oct 10, 2023 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें