Kaviyoor Ponnamma Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जी हां, दो दिन पहले गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुई दिग्गज एक्ट्रेस और स्क्रीन की मां कहे जाने वाली कवियूर पोन्नम्मा का निधन हो गया है। कवियूर पोन्नम्मा का अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन अब 79 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कवियूर पोन्नम्मा साउथ का एक बड़ा चेहरा था, एक्ट्रेस के निधन से अब फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
अस्पताल में भर्ती थीं कवियूर
मलयालम अभिनेत्री कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी शोक जाहिर किया है। अनुभवी मलयालम अभिनेत्री कवियूर पोन्नम्मा, जो मॉलीवुड में मां की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं उनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है। गौरतलब है कि दिग्गज अभिनेत्री कवियूर पोन्नम्मा का उम्र संबंधी बीमारियों के इलाज के बाद निधन हुआ है। एक्ट्रेस की हालत गंभीर थी और शुक्रवार को उन्हें कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
रिपोर्ट्स की मानें तो कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मैं कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं, जिन्होंने एक मां के रूप में अपनी भूमिकाओं से मलयाली लोगों का दिल जीता। उनका एक्टिंग का इतना लंबा करियर केवल सिनेमा तक ही सीमित नहीं था बल्कि थिएटर और टेलीविजन तक भी फैला था।
An important chapter in Malayalam cinema comes to a close with the passing of Kaviyoor Ponnamma, who embodied the essence of motherhood on screen for decades. Her effortless portrayals of Malayali women have left an indelible mark on our collective memory. Heartfelt condolences… pic.twitter.com/obEkqtezMq
---विज्ञापन---— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) September 20, 2024
लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगी- CM
उन्होंने कहा कि उनके निधन के साथ मलयालम सिनेमा और थिएटर के इतिहास का एक शानदार अध्याय समाप्त हो गया है। हालांकि, वह अपने यादगार किरदारों के लिए मलयाली लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगी। इस कठिन समय के दौरान मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
थिएटर से की थी शुरुआत
गौरतलब है कि पोन्नम्मा अपनी ‘मां की भूमिकाओं’ के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने एक सिंगर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। थिएटर के जरिए उन्होंने एक्टिंग का रुख किया था। आज भले ही वो इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी।
यह भी पढ़ें- पिता की मर्जी के खिलाफ बनी थी एक्ट्रेस, सुपरहिट हुईं फिल्में तो बदली सोच- कहा बेटी पर गर्व