Kaun Banega Crorepati 17: टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 17 एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. इसकी वजह है कि शो का लेटेस्ट प्रोमो. दरअसल, बिग बी के सामने हॉट सीट पर ‘द फैमिली मैन 3’ के एक्टर्स हॉट सीट पर बैठे थे. इसमें मनोज बाजपेयी, शारिब हासमी और जयदीप अहलावत पहुंचे. इसी दौरान मनोज ने बिग बी से जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनने के बाद खुद बिग बी भी चौंक गए. उनके तोते उड़ गए. मनोज ने बताया कि उनको हार्ट अटैक पड़ने वाला था.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि इस दौरान मनोज बाजपेयी, अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म करने का किस्सा सुनाया. वह प्रोमो में बताते हैं कि अमिताभ ने एक बार उन्हें मार दिया था. उनको हार्ट अटैक हो जाता. इसकी वजह बिग बी थे. उनका कहना था कि उन्होंने उनकी जान ले ली थी. वहीं, वीडियो में अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी से कहते रहे कि सबको पूरा सच बताएं कि असल में क्या हुआ था लेकिन, एक्टर इसका राज नहीं खोलते हैं.
यह भी पढ़ें: 36 की एक्ट्रेस ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने रोमांटिक अंदाज में ‘गुंजन’ को किया प्रपोज; फोटोज वायरल
क्या था मनोज बाजपेयी और अमिताभ बच्चन से जुड़ा किस्सा?
आपको बता दें कि मनोज और बिग बी ने साथ में फिल्म ‘अक्स’ में काम किया था. कपिल शर्मा शो में मनोज बाजपेयी एक बार पहले भी अमिताभ बच्चन से जुड़े इस किस्से का जिक्र कर चुके हैं. ‘द फैमिली मैन 3’ फेम एक्टर ने बताया कि एक एक्शन सीन में उन्हें 100 फीट से कूदना था. जबकि मनोज ऊंचाई से डरते हैं. उन्होंने बताया था कि पहले तो उन्होंने जाकर देखा और पूछा कि ये किसी तरह से अवॉइड किया जा सकता है?
मनोज बताते हैं कि एक्शन डायरेक्टर ने उन्हें काफी तैयार किया. मोटिवेट किया कि घबराओ नहीं सब हो जाएगा. डायरेक्टर ने उनसे कहा कि आंख बंद कर लेना. मनोज बाजपेयी ने बताया था कि उन्होंने आंख बंद किया था. अभिनेता बताते हैं कि अमिताभ बच्चन उनका हाथ पकड़े हुए थे. करीब 80-85 फीट था. इस पर उनसे बिग बी ने कहा था कि कुछ हो जाए तो जया को बोल देना. इस शूटिंग के दौरान दोनों ही स्टार्स की हालत खराब हो गई थी.
यह भी पढ़ें: अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, निशाने पर MK स्टालिन समेत 4 हाई-प्रोफाइल लोग










