Katrina Kaif-Vicky Kaushal: अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल बेहद क्यूट कपल है। फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है और दोनों के फोटोज और वीडियो को भी फैंस बेहद प्यार देते हैं।
वहीं, अब कपल फिर से सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं और दोनों के फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सनी देओल के लिए पिता में क्रेज था ज्यादा, बेटे ने पूरे गांव को ट्रैक्टर में लादा और फिर एक साथ मचाया Gadar
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के मेहमान बने ये खास शख्स
दरअसल, हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को अपने फेवरेट ट्रेनर क्रिस गेथिन के जन्मदिन पर एक साथ देखा गया। गेथिन के जन्मदिन से कपल की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि 18 अगस्त को कपल ने अपने ट्रेनर क्रिस गेथिन का जन्मदिन सेलीब्रेट किया।
हेल्दी डिनर का हुआ आयोजन
इस मौके पर बीती रात डिनर का बेहद शानदार आयोजन हुआ। इतना ही नहीं बल्कि विक्की कौशल ने तो अपने इंस्टाग्राम पर गेथिन को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक सेल्फी भी शेयर की है। फैंस भी गेथिन को बर्थडे विश कर रहे हैं।
गेथिन ने किया पोस्ट
वहीं, क्रिस गेथिन ने भी कपल को थैंक्यू कहने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। क्रिस गेथिन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि मैंने कपल के घर पर अपना जन्मदिन बेहद शानदार तरीके से मनाया है।
बेहद क्यूट लगी कैटरीना कैफ
गेथिन द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में सेलेब ट्रेनर विक्की, कैटरीना और अक्षय के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। कैटरीना की बात करें तो उन्होंने इस दौरान काले रंग का आउटफिट पहना था और बिना मेकअप के एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही थी। साथ ही विक्की कौशल ने भी सफेद शर्ट और नीले डेनिम पैंट पहना था, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे।
वर्कफ्रंट
इसके साथ ही बताते चलें कि विक्की कौशन अब सैम मानेकशॉ की बायोपिक में सैम बहादुर का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं। कैटरीना की अगर बात करें तो वो टाइगर फ्रेंचाइजी में वापस नजर आने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।