---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Karwa Chauth 2025: 5 फिल्में जो पति-पत्नी के रिश्ते को बनाएंगी और मजबूत, एक में तो दिखेगी खट्टी-मीठी नोकझोंक

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार देशभर में कल यानी 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हम आपके लिए बॉलीवुड की वो 5 फिल्में लेकर आए हैं जो आपको पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते की झलक दिखाएंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 9, 2025 13:45
Karwa Chauth 2025, karwa chauth bollywood movies, karwa chauth OTT movies
करवा चौथ पर देखें ये 5 फिल्में

Karwa Chauth 2025: देशभर में करवा चौथ की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. इस दिन पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. सोलह श्रृंगार कर पत्नियों की लंबी उम्र की कामना करती हैं. रात में चांद को देखकर ही व्रत खोलती हैं. बॉलीवुड में भी कई फिल्में हैं जिनमें पति-पत्नी के रिश्ते खूब अच्छे से दिखाया गया है. पतियों के साथ बैठकर देखने के लिए ये फिल्में परफेक्ट चॉइस हैं. इन सभी फिल्मों को आप ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकते हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है?

Dum Laga Ke Haisha

साल 2015 में आई आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की ये फिल्म आपके रिश्ते को और गहरा बना देगी. फिल्म में अरेंज मैरिज कपल संध्या और प्रेम के रिश्ते के बारे में दिखाया है कि कैसे ऑपोजिट होकर भी ये दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं. शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special: पार्लर में नहीं घर पर ही इस तरह करें पेडिक्योर और मेनिक्योर, मिलेंगे सैलून जैसे क्वालिटी रिजल्ट्स

JugJugg Jeeyo

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसमें लव-मैरिज वाले कपल की कहानी को दिखाया गया था. इस फिल्म की कहानी आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत कर देगी. पति-पत्नी साथ मिलकर इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर बिंज वॉच कर सकते हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो वरुण और कियारा के साथ-साथ फिल्म में नीतू सिंह, अनिल कपूर, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली और एल्नाज नोरौजी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.

---विज्ञापन---

Ved

साल 2022 में आई इस फिल्म में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी आपके दिल को छू जाएगी. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. मूवी की कास्ट की बात करें तो रितेश देशमुख और जेनेलिया के साथ-साथ फिल्म में जिया शंकर भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं.

Ki and Ka

करीना कपूर और अर्जुन कपूर की ये फिल्म साल 2016 में आई थी. इस फिल्म में आपको पति-पत्नी के बीच होने वाली खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिलेगी. आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म करवा चौथ के मौके पर देखने के लिए बेस्ट चॉइस है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर बिंज वॉच कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ पर मेहंदी का रंग चढ़ेगा सुर्ख लाल, लौंग और चीनी का बस ऐसे करें इस्तेमाल

Mr and Mrs Mahi

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. इसमें दिखाया गया है कि पत्नी के सपने के लिए पति अपने सपने को पीछे छोड़ देता है. फिल्म में प्यार के साथ-साथ छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े भी देखने को मिलेंगे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

First published on: Oct 09, 2025 01:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.