Karur Stampede Case: अभिनेता और टीवीके चीफ विजय ने आज 27 अक्टूबर को करूर भगदड़ पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान विजय ने अपनी बात रखी और बताया कि वो करूर क्यों नहीं गए? इसके अलावा एक महीने बाद हुई इस मीटिंग में उन्होंने पीड़ित परिवार वालों से माफी भी मांगी. आइए जानते हैं कि पीड़ितों के परिवार वालों से विजय ने क्या कहा?
करूर भगदड़ पीड़ितों से मिले विजय
आज सोमवार 27 अक्टूबर को अभिनेता-राजनेता विजय ने करूर भगदड़ पीड़ितों के परिवार वालों से मीटिंग की. इस दौरान अभिनेता ने जो भी हुआ उसके लिए सभी से माफी मांगी. गौरतलब है कि एक रिसॉर्ट में इस मीटिंग को रखा गया था. तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के सूत्र की मानें तो इस मीटिंग में कुल 37 परिवार शामिल हुए थे. पार्टी ने इस मीटिंग के लिए रिसॉर्ट में 50 कमरे बुक किए थे.
आर्थिक मदद का आश्वासन
विजय ने पर्सनली पीड़ितों के परिवारवालों से मुलाकात की और साथ ही उनके दोपहर के खाने का भी इंतजाम किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मीटिंग में अभिनेता ने पीड़ित परिवारों को शिक्षा, स्वरोजगार और आवास के अलावा आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया है. इसके अलावा विजय ने पीड़ितों की फैमिली को महाबलीपुरम लाने के लिए माफी मांगी. साथ ही बताया कि उन्हें अधिकारियों से उन्हें करूर आने की परमिशन नहीं मिल पाई.
41 लोगों की हुई थी मौत
विजय ने पीड़ितों के परिवार वालों से कहा कि वो जल्द ही करूर भी आएंगे. इसके अलावा विजय ने कहा कि उनके साथ जो भी हुआ है वो उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते, लेकिन जितना हो पाएगा, वो मदद जरूर करेंगे. गौरतलब है कि 27 सितंबर को टीवीके की रैली के दौरान हुई भगदड़ में 41 लोग मारे गए थे. इसके अलावा इस भगदड़ में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
सीबीआई कर रही जांच
बता दें कि इस हादसे के एक दिन बाद ही विजय ने पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान कर दिया था. वहीं, अब इस मामले की जांच चल रही है. बताते चलें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हाथ में इस जांच की कमान है और सीबीआई इसकी जांच में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें- Manisha Rani से लेकर Akshara Singh तक… Chhath Puja मना रही ये एक्ट्रेसेस










