बॉलीवुड की बेबो, यानी करीना कपूर खान, सिर्फ ग्लैमरस अवतार तक सीमित नहीं रहीं बल्कि उन्होंने ऐसे रोल्स किए जिनसे हिंदी सिनेमा का चेहरा बदला। चाहे ‘चमेली’ में एक सेक्स वर्कर का संवेदनशील चित्रण हो या ‘जब वी मेट’ की बिंदास गीता, उन्होंने हर बार दर्शकों को चौंकाया। ‘उड़ता पंजाब’ और ‘जाने जां’ जैसे कठिन कॉन्सेप्ट्स में भी उनकी एक्टिंग दमदार रही। आइए जानते हैं करीना के 5 पाथ ब्रेकिंग रोल्स के बारे में, जिन्हें देखे बिना बॉलीवुड की कहानी अधूरी है।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor ने विदेश में दिखाया अपना देसी जलवा, Bebo की चमक के आगे सब फीका
चमेली 2004
करीना कपूर की फिल्म ‘चमेली’ उनकी करियर-डिफाइनिंग परफॉर्मेंस में गिनी जाती है। एक वेश्या के किरदार में उन्होंने जिस सहजता और गहराई से एक्टिंग की, वह दर्शकों को चौंका देता है। उनका बॉडी लैंग्वेज, डायलाग डिलीवरी और इमोशनल इंटेंसिटी किरदार को बेहद असली बनाते हैं। फिल्म में करीना ने ग्लैमर से हटकर एक ऐसे रोल को अपनाया, जिसे निभाना आसान नहीं था। यही वजह है कि चमेली को उनकी सबसे बोल्ड और यादगार फिल्मों में शुमार किया जाता है।
ओमकारा
ओमकारा में करीना कपूर ने डॉली मिश्रा का किरदार निभाकर साबित कर दिया कि वह गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को भी बखूबी निभा सकती हैं। उनकी मासूमियत और किरदार की नाजुकता ने फिल्म को इमोशनल गहराई दी। डॉली के भीतर के डर और प्यार को करीना ने इतने सधी हुई एक्टिंग से दिखाया कि दर्शक किरदार से जुड़ाव महसूस करते हैं। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस रॉ और ऑथेंटिक लगी, जो लंबे समय तक याद रहती है।
जब वी मेट
जब वी मेट में करीना कपूर ने गीत का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली। उनकी एनर्जी, बेबाकी और चुलबुला अंदाज फिल्म की जान था। हर सीन में उन्होंने गीत को इतने नैचुरल तरीके से जिया कि लगा जैसे यह किरदार उन्हीं के लिए लिखा गया हो। इमोशनल सीन्स में भी उन्होंने अपनी सादगी और गहराई से लोगों को इम्प्रेस किया। यह रोल करीना के करियर का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है और आज भी उनके बेस्ट परफॉर्मेंसेज में गिना जाता है।
उड़ता पंजाब
उड़ता पंजाब में करीना कपूर ने डॉक्टर प्रीत साहनी का किरदार निभाया, जो एक गहरे और मुश्किल विषय वाली फिल्म में बैलेंस लेकर आईं। ये फिल्म पंजाब में ड्रग्स की समस्या जैसे चैलेंजिंग मुद्दे पर आधारित थी, और करीना का रोल उसमें उम्मीद और सेंस्टिविटी का चेहरा बना। उन्होंने अपनी सहज लेकिन प्रभावी एक्टिंग से दिखाया कि कैसे एक डॉक्टर सिर्फ इलाज ही नहीं बल्कि इंसानियत और हौसले से भी लोगों की जिंदगी बदल सकता है। इस तरह का गंभीर और सोशल मैसेज देने वाला कॉन्सेप्ट आसान नहीं था, लेकिन करीना ने बिना ओवरड्रामेटिक हुए, सादगी में ही असरदार परफॉर्मेंस दी।
जाने जां
जाने जां करीना कपूर की नेटफ्लिक्स डेब्यू फिल्म थी, और इसमें उन्होंने माया डी सूजा का किरदार निभाया। यह एक थ्रिलर-ड्रामा है, जहां उनका रोल रहस्यमय भी है और बेहद इमोशनल भी। माया का किरदार एक सिंगल मदर का है जो अपनी बेटी की प्रोटेक्शन के लिए हर हद तक जाने को तैयार रहती है। करीना ने इस रोल में अपनी परफॉर्मेंस से दिखाया कि वह न सिर्फ ग्लैमरस किरदारों में बल्कि गहराई और लेयर्ड भूमिकाओं में भी उतनी ही दमदार लगती हैं। उनका अभिनय फिल्म को एक ऐसी ग्रैविटी देता है, जिससे कहानी और ज्यादा आकर्षक और दिलचस्प बन जाती है।
यह भी पढ़ें: Karisma Kapoor के बच्चों का एक्स हसबैंड की प्रॉपर्टी में कितना हक? एक्स-ननद ने किया खुलासा