टीवी एक्टर करण पटेल इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए गए हैं। बीते कुछ समय से टीवी से गायब करण ने कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में एंट्री की जहां उन्होंने बताया कि पिछले करीब 6 साल से उन्हें ऑफर नहीं आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रति अपना प्यार भी जताया। जाहिर है कि करण पटेल शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। इस बात का खुलासा वह कई बार कर चुके हैं। यहां तक कि उन्हें टीवी का शाहरुख खान भी कहा जाता है। हर्ष और भारती से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा कि अगर शाहरुख खान पहले आ गए होते तो अंग्रेज कब के इंडिया से चले जाते।
कोल्ड प्ले ने कहा था आई लव यू शाहरुख
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से बात करते हुए करण पटेल ने बताया कि साल की शुरुआत में जब कोल्ड प्ले का इंडिया में कॉन्सर्ट हुआ था, उस वक्त अधिकतर लोग सिर्फ इंस्टाग्राम पर रील डालने के मकसद से गए थे। हर्ष कहते हैं कि ‘मुझे याद है कि कोल्ड प्ले ने बोला था कि हम सभी को, ब्रिटेन को माफ करने के लिए धन्यवाद।’ तभी करण कहते हैं, ‘कोल्ड प्ले ने इंडिया आकर कहा था कि आई लव यू शाहरुख खान।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘अंग्रेज पहले इंडिया छोड़कर चले गए होते’
जब करण पटेल की बात सुनकर भारती सिंह हैरान रह जाती हैं, तब करण पटेल कहते हैं, ‘तुमको क्या लगता है कि हमने कुछ नहीं किया है? हमारे देश में शाहरुख खान हैं।’ करण मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘अगर खान साहब पहले होते तो शायद अंग्रेज इंडिया छोड़कर पहले ही चले गए होते।’ इस पर भारती कहती हैं कि ‘करण पटेल बहुत बड़े फैन हैं शाहरुख खान के।’
यह भी पढ़ें: बिग बॉस’ का हिस्सा क्यों नहीं बन रहे करण पटेल? बताया पर्दे पर निभाना चाहते हैं ऐसा किरदार
करण पटेल ने सुनाया एक और किस्सा
करण पटेल आगे बताते हैं कि वह शाहरुख खान से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ मैं नहीं ये सभी कहते हैं कि अगर आप उनके साथ बैठे हों तो वो आपको बहुत अटेंशन देंगे। उन्हें आपका नाम और आखिरी बातें सब कुछ याद रहता है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक तरफ है और खान साहब एक तरफ हैं।’
इसके अलावा करण पटेल एक किस्सा याद करते हुए कहते हैं कि ‘हमारे देश की एक महिला विदेश घूमने के लिए गई थी। उसके पास जब वापस आने के पैसे नहीं थे, जब वहां के एक शख्स ने शाहरुख खान को याद करते हुए उसकी मदद की थी। उस शख्स का कहना था कि ‘आप शाहरुख खान के देश की हो?’