पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिस तरह बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारा गया, वो देखकर लोगों की नींद उड़ गई है। बॉलीवुड भी इस वक्त हमले के बाद मातम मना रहा है। कश्मीर में खूबसूरती का लुत्फ उठाने गए लोगों को एक ही पल में उनकी जिंदगी का सबसे बदसूरत और दिल दहला देने वाला नजारा मिल गया। इस अटैक में जो कुछ हुआ, वो ना तो पीड़ित परिवार भूल पाएंगे और ना ही कोई भी हिंदुस्तानी। सोशल मीडिया पर लगातार इस हमले के पहले और बाद के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले पर आया करण जौहर का रिएक्शन
अपने परिवारों के साथ खुशियों के लम्हे रिकॉर्ड करने के बाद अचानक कुछ ही देर में उनकी जिंदगियों में मातम पसर गया। अब इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो आपका दिल चीर कर रख देंगे। वहीं, अब इस मामले पर बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने चुप्पी तोड़ी है। करण ने बताया है कि इस भयानक घटना के बाद उनका क्या हाल है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर करण जौहर ने बताया कि वो इस समय बेहद बेचैन हैं।
आतंकी हमले से बेचैन हुए करण जौहर
करण जौहर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जब से माफ ना करने लायक पहलगाम हमलों के बारे में सुना है, तब से बेचैनी है… हत्याओं की घोर क्रूरता, लाचार परिवार के सदस्यों की बेहद सदमे और घबराहट की तस्वीरें… अमानवीय और गुमराह बीमार दिमागों द्वारा एक पल में आपका पूरा जीवन कैसे बदल सकता है इसका खौफ… मैं इनमें से कुछ भी अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रहा।’ अब करण जौहर का भी वही हाल है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवारों को देख अधिकतर लोगों का हो रखा है।

Karan Johar
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर Karan Veer Mehra ने उठाए गंभीर सवाल, भावुक कविता में छलका दर्द
इंसाफ की उठी मांग
करण जौहर का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका दिल इस वक्त बुरी तरह से टूटा हुआ है। आपको बता दें, इस आतंकी हमले के बाद लोग सिर्फ दुखी नहीं, बल्कि क्रोधित भी हैं। अब इस हमले पर एक्शन की मांग की जा रही है। पूरा देश अब सभी मारे गए लोगों और उनके परिवारों के लिए इंसाफ की डिमांड कर रहा है।