Karan Johar: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं। करण ने भी ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की तरह ही व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं करण जौहर ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि नाम का इस्तेमाल करके जो गलत सामान बेचा जा रहा है उसे रोका जाए।
करण जौहर ने की अपील
दरअसल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सेलेब्स की आवाज, शक्ल और उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं अब इसी मामले में करण जौहर ने भी हाईकोर्ट से अपील की है कि बिना उनकी मर्जी के नाम का इस्तेमाल हो रहा है जिसे रोका जाना बहुत जरूरी है। पीटीआई ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। करण जौहर से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने भी इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था।
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की हाई कोर्ट में अपील का क्या निकला नतीजा? कैसे होगी व्यक्तित्व अधिकार की सुरक्षा?
बच्चन परिवार भी कर चुकी है रुख
बता दें कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस मामले पर आवाज उठाते हुए व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की अपील की थी। एक्ट्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर भी स्पॉट किया गया था। दरअसल सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो, उनके नाम और उनकी आवाज का कमर्शियल चीजों में इस्तेमाल किया जा रहा था। एक्ट्रेस ने भी इसी सिलसिले में हाईकोर्ट में जाकर अपील की थी कि इन सब चीजों पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Bachchan परिवार में क्या हुआ? Aishwarya Rai के बाद पति Abhishek Bachchan भी पहुंचे हाई कोर्ट
व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए उठाई आवाज
व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए ऐश्वर्या के साथ-साथ अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन भी हाईकोर्ट का रुख कर चुके हैं। बता दें इन सेलेब्स के नाम गलत कामों में इस्तेमाल करके आम जनता के साथ फ्रॉड भी किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरों का इस्तेमाल करके उनकी इमेज को भी धूमिल किया जा रहा है। अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और करण जौहर से पहले जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर भी इस मुद्दे पर आवाज उठा चुके हैं।