---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

6 साल क्यों Kangana Ranaut से बंद थी Karan Johar की बोलचाल? अब बोले, मुझे ‘EMERGENCY’ का इंतजार

Karan Johar-Kangana Ranaut: इंस्डट्री की वो एक्ट्रसे जो अपने बेबाक बयानों के लेकर सुर्खियों में और ट्रोलर्स से घिरी रहती हैं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के बीच की कोल्ड बॉर इंडस्ट्री से लेकर मीडिया के बीच किसी से भी छिपी नहीं है। कंगना अक्सर ही अपने बयानों में करण […]

Author Published By : Vandana Saini Updated: Aug 22, 2023 09:57
Karan Johar-Kangana Ranaut
Karan Johar-Kangana Ranaut

Karan Johar-Kangana Ranaut: इंस्डट्री की वो एक्ट्रसे जो अपने बेबाक बयानों के लेकर सुर्खियों में और ट्रोलर्स से घिरी रहती हैं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के बीच की कोल्ड बॉर इंडस्ट्री से लेकर मीडिया के बीच किसी से भी छिपी नहीं है। कंगना अक्सर ही अपने बयानों में करण का जिक्र करती हैं और उनको नेपोटिज्म के लिए जिम्मेदार ठहराती आई हैं। हालांकि, करण जौहर इस बारे में बेहद ही कम बात करते हैं, लेकिन हाल में उनके एक बयान ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है।

कंगना इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘EMERGENCY’ को लेकर सुर्खियों में बने हैं। कंगना की इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) भी कर रहे हैं। जी हां… ये हम नहीं कह रहे बल्कि निर्माता ने खुद ये बयान देकर सभी को चौंका दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: UP दौरे को लेकर ट्रोल हुए ‘Jailer’ स्टार Rajnikanth ने बताई वजह, क्यों छुए थे मुख्यमंत्री Yogi Adityanath के पैर?

Kangana Ranaut की फिल्म का करण जौहर को है इंतजार

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने कहा कि ‘वे कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (EMERGENCY) को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं’। निर्माता से ये पूछा जाने पर कि ‘क्या वे कभी किसी राजनीतिक घटना पर फिल्म बनाना चाहेंगे? उन्होंने कंगना की फिल्म ‘EMERGENCY’ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आपातकाल बनाई जा रही है और मैं इसे देखने के लिए उत्साहित हूं’।

  6 साल से नहीं है दोनों के बीच बोलचाल

हैरान करने वाली बात ये है कि करण जौहर (Karan Johar) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 6 साल से एक दूसरे से बात तक नहीं करते। साथ ही कंगना ने कई बार करण को ‘मूवी माफिया’ कह चुकी है, जिसके बाद करण जौहर का ये बयान किसी को भी चौंका सकता है। वहीं, कंगना अक्सर सोशल मीडिया के जरिए करण पर हमला बोलती रहती हैं। इस महीने की शुरुआत में भी कंगना तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर पर उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए टोंट कस था।

First published on: Aug 22, 2023 09:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.