Karan Johar: फिल्ममेकर करण जौहर अपनी स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में करण जौहर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं. करण ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वो अपने बच्चों को एक्टर नहीं बनाना चाहते हैं. करण के इस स्टेटमेंट के बाद से उनके फैंस भी जानना चाहते हैं कि आखिर करण अपने बच्चे रूही और यश को क्यों एक्टर नहीं बनाना चाहते है. जबकि बहुत से न्यूकमर्स को करण जौहर ही लॉन्च कर चुके हैं. चलिए जानते हैं आखिर करण ने ऐसा क्यों कहा और वो अपने बच्चों को एक्टर की जगह और क्या बनाना चाहते हैं?
क्या बोले करण जौहर?
करण जौहर ने हाल ही में कोमल नाहटा को इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि रूही और यश एक्टर्स बने. मैं चाहता हूं कि ये दोनों मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट बनें. करण ने आगे कहा कि मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट आजकल एक एक्टर से भी ज्यादा पैसे कमाते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि यश और रूही मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट बनें ताकि वो बाकि लोगों से ज्यादा पैसा कमा सकें.
यह भी पढ़ें: Homebound Oscars 2026: जाह्नवी कपूर की ‘होमबाउंड’ की ऑस्कर में एंट्री, करण जौहर की इमोशनल पोस्ट वायरल
एक्टर क्यों नहीं बनाना चाहते?
करण जौहर की ये स्टेटमेंट काफी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर करण के फैंस भी उनकी इस बात को सही बता रहे हैं. दरअसल फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर की लाइफ मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट के बिना अधूरी है. हर किसी एक्टर का पर्सनल स्टाइलिस्ट होता है और उनके स्टाइलिस्ट करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं.
यह भी पढ़ें: बच्चन परिवार के बाद अब Karan Johar पहुंचे हाईकोर्ट, जानें क्या है पूरा मामला?
सिंगल पैरेंट हैं करण जौहर
वहीं बता दें करण जौहर साल 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. करण अक्सर अपनी बेटी रूही और बेटे यश के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते हैं. सिंगल डैड बनकर करण बहुत अच्छे ढंग से अपने बेटे और बेटी की परवरिश कर रहे हैं. बच्चों के साथ करण जौहर के मस्ती भरे वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. ऑडियंस भी करण के वीडियोज पर खूब प्यार बरसाती है. बता दें हाल ही में हुए 71वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में करण जौहर को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.