---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘सपनों के साथ हिंसा…’, Kapil Sharma के रेस्टोरेंट पर फायरिंग के बाद Kaps Cafe ने दिया पहला रिएक्शन

Kapil Sharma Kaps Cafe: कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर बीते दिनों गोलीबारी हो गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हमले के बाद कैप्स कैफे का पहला रिएक्शन आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 11, 2025 11:52
Kapil Sharma, Kaps Cafe
कपिल शर्मा के कैप्स कैफे ने पहला रिएक्शन दिया है। Photo Credit- Instagram

Kapil Sharma Kaps Cafe: काॅमेडियन कपिल शर्मा को लेकर बीते दिन गुरुवार को बड़ी खबर आई। उनके कनाडा स्थित रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर बुधवार की रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गईं। हैरानी की बात ये है कि इस रेस्टोरेंट को खुले हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था और आतंकवादियों ने कॉमेडियन के सपने को चकनाचूर कर दिया है। इस पूरे हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादियों  ने ली है। अब एक दिन बाद इस फायरिंग पर कपिल शर्मा के कैप्स कैफे का पहला रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

हमले के बाद कैप्स कैफे का पहला रिएक्शन दिया 

कपिल शर्मा के कैप्स कैफे ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘एक मैसेज दिल से, हमने टेस्टी कॉफी और फ्रेंडली बातचीत के चलते गर्मजोशी, कम्युनिटी और हैप्पीनेस के लिए कैप्स कैफे ओपन किया था। उस सपने के साथ हिंसा दिल को दहलाने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं लेकिन हार नहीं मानेंगे। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आपके काइंड वर्ड, प्रेयर और डीएम के जरिए शेयर की गई मेमोरी आपके अनुमान से ज्यादा मायने रखती हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Squid Game 3 ने दो हफ्तों के अंदर बनाया शानदार रिकॉर्ड, इस लिस्ट में हुई शामिल

---विज्ञापन---

जल्द ही बेहतर स्काई के नीचे मिलेंगे

पोस्ट में आगे लिखा है, ‘कैप्स कैफे आपके उस यकीन की वजह से अस्तित्व में है, जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए इस हिंसा के विरुद्ध हम खड़े हों और ये कोशिश करें कि कैप्स कैफे गर्मजोशी और कम्युनिटी की जगह बना रहे। कैप्स कैफे में हम सभी की ओर से आपको शुक्रिया। जल्द ही बेहतर स्काई के नीचे हम आपसे मिलेंगे।’

कैप्स कैफे ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘इस मुश्किल वक्त में सभी की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए और उनके तुरंत रिएक्शन और कोशिशों के लिए सर्रे पुलिस और @dettapd के प्रति भी आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।’

क्यों चलाई कैप्स कैफे पर गोलियां?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद जांच में जुटे अधिकारियों ने बताया है कि गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। कहा जा रहा है कि वह कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी के दौरान कथित तौर पर एक कमेंट से खुश नहीं था। इसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि हरजीत सिंह लाडी आतंकवाद-रोधी एजेंसी एनआईए का आतंकी है।

First published on: Jul 11, 2025 11:52 AM

संबंधित खबरें