---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kapil Sharma Show के Das Dada का निधन, शोक में डूबे कॉमेडियन और उनकी टीम

कपिल शर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके शो के फोटोग्राफर की मौत हो गई है। शो में भी फोटोग्राफर को कई बार दर्शक देख चुके हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 21, 2025 16:57
Das Dada
Das Dada File Photo

कपिल शर्मा और उनकी टीम को बड़ा झटका लग गया है। अब कपिल शर्मा शो से जुड़े एक शख्स का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा की टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अब कपिल शर्मा शो के मशहूर फोटोग्राफर दास दादा इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। वो इस शो में कई बार नजर आ चुके हैं। दास दादा का अब एक वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा की टीम ने उन्हें अंतिम विदाई दी है।

नहीं रहे दास दादा

कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा के शो से जुड़े सभी यादगार मोमेंट्स शेयर किए हैं। कैसे वो एपिसोड में आकर डांस करते थे और सभी को एंटरटेन करते थे, इस वीडियो में वो देखा जा सकता है। इस इमोशनल वीडियो के साथ बेहद भावुक गाना लगाया गया है। इसके साथ ही लिखा है, ‘आज दिल बहुत भारी है… हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया।’

---विज्ञापन---

कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा को दी श्रद्धांजलि 

आगे लिखा है, ‘सिर्फ एक सहयोगी फोटोग्राफर से ज्यादा, वो हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के जरिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी। दादा, आपकी कमी शब्दों से परे महसूस होगी। रेस्ट इन पीस। आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में जिंदा रहेंगी।’

यह भी पढ़ें: मर्डर के आरोप में जेल जाने के बाद आया Nusraat Faria की जिंदगी में तूफान, बोलीं- ट्रॉमा गहरा है…’

किकु शारदा का भी दास दादा के निधन से टूटा दिल

इस खबर से फैंस के दिल टूट गए हैं। हर कोई दास दादा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं, अब किकु शारदा ने भी दास दादा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। यही वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘हम आपको याद करेंगे दास दादा।’ इसके साथ ही किकु ने दिल टूटने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है।

First published on: May 21, 2025 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें