---विज्ञापन---

Atlee की वजह से ट्रोल हुए Kapil Sharma, अब तोड़ी चुप्पी, कहा- खुद देखें और…

Kapil Sharma, Atlee: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस वक्त चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। हालांकि अब कपिल ने इस पर रिएक्ट किया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 17, 2024 20:45
Share :
Kapil Sharma, Atlee
Kapil Sharma, Atlee

Kapil Sharma, Atlee: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। इस वक्त भी कपिल सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब ये तो सभी जानते हैं कि कपिल का विवादों से पुराना नाता रहा है और इस वक्त भी वो एक विवाद के चलते ही चर्चा में हैं। हालांकि अब इस पर कपिल ने रिएक्ट कर दिया है।

कपिल शर्मा हुए ट्रोल

दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा और बेबी जॉन (Baby John) फिल्म के निर्माता एटली कुमार (Atlee) दोनों चर्चा में हैं और एटली की वजह से ही कपिल को ट्रोल भी किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कपिल ने अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो ‘ के लेटेस्ट एपिसोड में एटली के लुक का मजाक बनाया है। अब इस पर कपिल ने खुद अपना बयान दिया है।

---विज्ञापन---

कपिल ने शेयर किया पोस्ट

इसको लेकर कपिल शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में कपिल ने लिखा कि डियर सर, क्या आप प्लीज मुझे समझा सकते हैं कि जब मैंने इस वीडियो में लुक्स के बारे में बात की थी? प्लीज सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं, धन्यवाद। कपिल ने लिखा कि फ्रेंड्स खुद देखो और फैसला करो।

फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम

हाल ही में यानी बीते शनिवार को कपिल के शो में फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम ने शिरकत की थी। इस दौरान फिल्म मेकर एटली को भी शो में देखा गया। इस दौरान एटली के अलावा वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आईं। हालांकि जैसे ही ये एपिसोड लोगों ने देखा तो इंटरनेट पर बहस शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

वीडियो में क्या?

दरअसल, इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि कपिल, एटली से सवाल करते हैं कि आप इतने यंग और कमाल के फिल्ममेकर हैं। जब आप पहली बार किसी स्टार से मिले हो, तो उसे लगा ही ना हो आप एटली हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि एटली कहां हैं? इस पर एटली ने जवाब दिया कि मैं आपके सवाल को एक तरह से पूरी तरह समझ गया हूं और मैं इसका जवाब देने की कोशिश भी करूंगा।

क्या बोले एटली?

इसके आगे उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं सबसे ज्यादा धन्यवाद ए आर मुर्गदास सर को देता हूं, जिन्होंने मेरी कहानी सुनी और फिल्म बनाई। उन्होंने ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं या फिर मैं अपना करने में सक्षम हूं या नहीं। एटली ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों को दिखावे नहीं बल्कि उनके काम से आंका जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Allu Arjun फिर हो सकते हैं अरेस्ट! क्या है वजह? जो फिर से Pushpa पर कानूनी शिकंजा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 17, 2024 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें