---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

आपका दशहरा इन फिल्मों और वेब सीरीज से बन सकता है खास, थिएटर और ओटीटी पर होगा धमाल

Dussehra 2025: इस दशहरे पर आपके एंटरटेन रहने की पूरी गारंटी है. इस बार थिएटर और ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. साथ ही वेब सीरीज भी आ रही हैं, जिन्हें देखकर दर्शकों का दशहरा हैप्पी दशहरा हो जाएगा. तो चलिए देखते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Oct 1, 2025 13:29
Dussehra 2025, Kantara Chapter 1, Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
दशहरे पर देखें ये फिल्में और सीरीज. (Photo Credit- Social Media)

Dussehra 2025: आप अपना ये दशहरा बेहद स्पेशल बना सकते हैं. इस खास मौके पर अपनी छुट्टी का भरपूर फायदा उठाते हुए लोग कई मूवीज और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक पर कई मजेदार फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड ड्रामा तक की जानकारी मिल जाएगी. आपको क्राइम, एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी या रोमांस जो भी देखना पसंद है, आप अपनी पसंद के हिसाब से खुद को एंटरटेन कर सकते हैं. चलिए देखते हैं दशहरे पर क्या-क्या देखा जा सकता है?

कांतारा: चैप्टर 1

125 करोड़ रूपये के बजट में बनी ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ‘कांतारा’ को दुनियाभर में पसंद किया गया है और ये फिल्म उसका प्रीक्वल है. ट्रेलर के बाद ही इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. इसका सुपरहिट होना अभी से तय माना जा रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या सोनम कपूर फिर बनने वाली हैं मां? जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ स्टारर रोमांस कॉमेडी फिल्म भी दो अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. ये फिल्म एक्शन थ्रिलर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने आ रही है. मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय के सपोर्टिंग रोल वाली इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है.

---विज्ञापन---

इडली कढ़ाई

धनुष की तमिल फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस ड्रामा फिल्म में धनुष के साथ नित्या मेनन भी हैं. ये तमिल की उन फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब जब फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज हो गई है, तो फैंस को भी इसे देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘आई लव यू…’, Bigg Boss 19 में Amaal Mallik के लिए किसने किया प्यार का इजहार? सुन तान्या भी रह गईं हक्की-बक्की

मद्रासी

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 1 अक्टूबर को साउथ फिल्म ‘मद्रासी’ भी रिलीज हो गई है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल भी हैं, जिनकी एक्टिंग हर फिल्म में फैंस को इम्प्रेस कर देती है. इस साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत, बीजू मेनन, विक्रांत और शबीर कल्लारक्कल जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. जिन लोगों ने ये फिल्म थिएटर में मिस कर दी थी, अब वो इसे ओटीटी पर घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं.

13th सम लेसन आर नॉट टॉट इन क्लॉसरूम

रोमांटिक ड्रामा सीरीज ’13th सम लेसन आर नॉट टॉट इन क्लॉसरूम’ भी ओटीटी के प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ पर मौजूद है. गगनदेव रियर, परेश पाहुजा, प्रदान्या मोटघरे की इस वेब सीरीज को अपने फ्री टाइम में देखकर खुद को एंटरटेन रख सकते हैं.

प्ले डर्टी

अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘प्ले डर्टी’ 1 तारीख को रिलीज हो चुकी है. ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आप इस धोखे और बदले की कहानी को एन्जॉय कर सकते हैं. फिल्म में मार्क वाह्लबर्ग लीड रोल में हैं. उनके अलावा लाकीथ स्टैनफील्ड, रोजा सालाजार, कीगन-माइकल की, चुकुवुडी इवुजी, नैट वोल्फ, थॉमस जेन और टोनी शाल्हौब भी इसमें दिखाई देने वाले हैं.

First published on: Oct 01, 2025 01:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.