Kantara Chapter 1 Release: ऋषभ शेट्टी और एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. साल 2022 में आई कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसमें ऋषभ शेट्टी के साथ सप्तमी गौड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उस साल इस फिल्म ने बड़े बजट की फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था, जिसके बाद इसके प्रीक्वल का ऐलान किया गया था. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्टर ने इसे लेकर बताया कि उन्होंने इसके लिए क्या-क्या त्याग किए हैं.
‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज से पहले ही ऋषभ शेट्टी ने फिल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत में एक्टर ने काफी कुछ बड़े खुलासे किए. अभिनेता ने बताया कि इसकी शूटिंग के दौरान उन्होंने कुछ चीजों को लेकर काफी कंट्रोल किया था. फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि उन्होंने फिल्म के कुछ सीन शूट करने के दौरान नॉनवेज खाना पूरी तरह से छोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने Advance Booking में मेकर्स को किया मालामाल, रिलीज से पहले ही कमा डाले करोड़ों
ऋषभ शेट्टी ने बताया क्यों नहीं खाया नॉनवेज?
इतना ही नहीं, ऋषभ ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान जूते भी नहीं पहने थे. ऐसे में एक्टर ने फिल्म के लिए नॉनवेज खाना और जूते पहनना तक छोड़ दिया था. इसकी वजह को लेकर उन्होंने कहा कि क्योंकि उनके माइंड में क्लियरिटी चाहिए थी. साथ ही एक्टर ने ये भी क्लीयर किया कि उन्होंने ऐसा पूरी फिल्म के लिए नहीं बल्कि कुछ खास सीन शूट करने के लिए किया था. उनका कहना था कि उन्होंने ये फैसला सिर्फ भगवान के लिए लिया, जिस पर वह विश्वास करते हैं.
फिल्म के सीन पर बोले ऋषभ शेट्टी
वहीं, ऋषभ शेट्टी ने आगे फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के कुछ सीन्स को लेकर भी बात की और कहा कि सेट पर हजारों लोग होते हैं लेकिन कुछ सीन शूट करना आसान नहीं थे. इसलिए वह ज्यादा सावधान थे. उन्होंने कहा कि वह सभी के भरोसे का सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 10 मिनट की एक्शन-एनिमेटेड फिल्म, जो बनी 2025 की बड़ी हिट; अब OTT पर भी आते ही छाई
‘कांतारा चैप्टर 1’ की शुरू हुई एडवांस बुकिंग
आपको बता दें कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया है और इसका निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है. इसका निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें कमाल के वीएफएक्स के साथ और शानदार विजुअल्स देखने के लिए मिले थे. इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग की खिड़की खुलते ही एक दिन में 5.64 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, ब्लॉक सीट के साथ इसकी कमाई का आंकड़ा 7.97 करोड़ तक पहुंच गया है. माना जा रहा है कि ये 2025 की सबसे बड़ी ओपनर हो सकती है. देखना होगा कि फिल्म पहले दिन और टोटल कितनी कमाई कर पाती है. साथ ही कितने रिकॉर्ड टूटते हैं और कितने बजते हैं?
यह भी पढ़ें: सच हुई Amaal Mallik की भविष्यवाणी? Awez Darbar के ‘बिग बॉस 19’ से बाहर होते ही दिखा बड़ा बदलाव










